Advertisement
सावधान!गिफ्ट का लालच देकर मोहल्लों में हो रही ठगी
मुजफ्फरपुर : शहर के कई मोहल्ले में इन दिनों निश्चित उपहार देने का लालच देकर ठगी की जा रही है. बुधवार को मिठनपुरा के शिवशंकर पथ में कई परिवारों को ढाई-ढाई हजार का चूना लगाया गया. मोहल्ले के लोगों ने ठगी करने वाले का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गये. उनके मोबाइल पर […]
मुजफ्फरपुर : शहर के कई मोहल्ले में इन दिनों निश्चित उपहार देने का लालच देकर ठगी की जा रही है. बुधवार को मिठनपुरा के शिवशंकर पथ में कई परिवारों को ढाई-ढाई हजार का चूना लगाया गया. मोहल्ले के लोगों ने ठगी करने वाले का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गये. उनके मोबाइल पर भी फोन किया गया, लेकिन कॉल को रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया गया.
दरअसल, इन दिनों मुंबई के एक प्रतिष्ठित कॉलेज का हवाला देकर पांच-पांच युवकों की टोली शिवशंकर पथ पहुंची. एक मकान के अंदर दाखिल होकर बताया कि हमलोग शहर के एक बड़े मॉल से आये हैं. आपको सुनिश्चित गिफ्ट मिला है. इसके लिए आपको पैसे नहीं देने हैं. एक गिफ्ट देकर ठगों की टोली ने एक स्क्रैच कूपन दिया, जिसमें निश्चित उपहार मिलने की बात कही.
कूपन से जूसर का इनाम मिलने पर ढाई हजार की मांग गयी. वहीं एक जनवरी को मॉल में इंडक्शन कूकर भी मिलने का लालच दिया. लालच में आकर परिजनों ने ढाई हजार रुपये दे दिये. लेकिन गिफ्ट की क्वालिटी घटिया होने पर मॉल से संपर्क साधा किया. उनका कहना था कि कंपनी की ऐसी कोई स्कीम नहीं चल रही है, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ. हालांकि इस बाबत कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement