मुजफ्फरपुर : मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में मोरारी बाबू 6 से 14 जनवरी तक रामकथा कहेंगे. इससे पहले वर्ष 2007 में 8 से 16 दिसंबर तक मोरारी बापू की कथा यहां हुई थी. ये बातें रामकथा प्रेमयज्ञ समिति के संरक्षक रमेशचंद्र टिकमानी ने मंगलवार को सालासर हनुमान मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि इस कथा के आयोजन को लेकर एक उपसमिति का गठन किया गया है. शुक्रवार को तीन बजे हनुमान मंदिर में बैठक बुलाई गयी है.
बैठक में शहर के लोगों के साथ-साथ जो संस्थाएं हैं, उन्हें हनुमान कथा के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रामकथा को लेकर एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें संरक्षक कैलाश ढांढरिया, संयोजक मुकेश बोहरा, महेंद्र तुलस्यान, सज्जन शर्मा, रत्न तुलस्यान, अंबिका ढंढारिया शामिल हैं. अनूप ककरानिया, रामोतार जिंदल, बबलू सिघांनिया, अनिल भरतिया, प्रदीप बंका कमेटी के सदस्य हैं.