मुजफ्फरपुर: चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के बाद ह्वाइटनर को हथियार बना नाम काटने के खेल में शामिल कर्मचारियों की भूमिका की जांच होगी. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.
उन्होंने इस मामले में शामिल दोषी कर्मचारियों की शिनाख्त करने को कहा है. डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ आयोग को रिपोर्ट कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि चुनाव में वैसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, जिन्होंने प्रशिक्षण लिया है. इधर, सोमवार को दिन भर कार्मिक कोषांग में प्रभात खबर में खबर छपने के बाद चर्चा का विषय बना रहा. कार्मिक कोषांग से 27 मार्च को पिन नंबर 1417222 पर बतौर प्रजाइडिंग ऑफिसर ड्यूटी के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननहुचक मुशहरी के सहायक शिक्षक रवि रंजन के नाम पत्र निर्गत किया गया था. इसके बाद रवि रंजन ने पांच व 17 अप्रैल को प्रशिक्षण भी लिया.
इसी बीच कार्मिक कोषांग के कुछ कर्मचारी रवि रंजन से मिलीभगत कर उसी पिन नंबर पर नाम व पता के सामने ह्वाइटनर लगा उत्क्रमित मवि हरिकेश मुशहरी के शिक्षक अजीत कुमार का नाम लिख पत्र निर्गत कर दिया था. इसके बाद अजीत कुमार ने पूरे मामले की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी से लेकर आयोग तक से की है.