19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियों में भी कूड़ा उठायेगा निगम

मुजफ्फरपुर : नगर निगम अब छुट्टी के दिनों में भी शहर की साफ-सफाई व कूड़ा उठाने का काम करेगा. जनवरी में होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 को देखते हुए निगम प्रशासन ने यह फैसला लिया है. क्रिसमस के मौके पर सोमवार को सुबह में ही शहर की साफ-सफाई हो गयी. दस बजे से पहले तक शहर […]

मुजफ्फरपुर : नगर निगम अब छुट्टी के दिनों में भी शहर की साफ-सफाई व कूड़ा उठाने का काम करेगा. जनवरी में होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 को देखते हुए निगम प्रशासन ने यह फैसला लिया है. क्रिसमस के मौके पर सोमवार को सुबह में ही शहर की साफ-सफाई हो गयी. दस बजे से पहले तक शहर के अधिकतर जगहों से कूड़ा उठ चुका था.

अब नगर आयुक्त ने नये साल के मद्देनजर तैयारी का निर्देश दिया है. पार्कों के आसपास विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. नगर आयुक्त डॉ रंगनाथ चौधरी ने जुब्बा सहनी पार्क की सफाई विशेष रूप से करने को कहा है. इधर, महापौर के आदेश के बाद कंपनीबाग स्थित सिटी व इंदिरा प्रियदशर्नी पार्क की साफ-सफाई तेज हो गयी है. सोमवार को दिनभर निगम कर्मी दोनों पार्क की सफाई में जुटे रहे.

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने पर खर्च होंगे 90 लाख : भगवानपुर से बीबीगंज एचएच किनारे क्षतिग्रस्त पानी के पाइपलाइन को बदलने पर 90 लाख रुपये खर्च होंगे. नगर निगम ने दोबारा एस्टिमेट तैयार कर पैसा देने के लिए एनएचएआइ को पत्र भेज दिया है. एनएचआइ के परियोजना निदेशक को नगर आयुक्त डॉ रंगनाथ चौधरी ने दोबारा तैयार किये गये एस्टिमेट को भेजा है. पहले 87 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था.
डेढ़ सौ फुट पर अटका था सादपुरा पंप का मोटर : सादपुरा-नीम चौक जलापूर्ति पंप का मोटर बोरिंग में डेढ़ सौ फुट पर अटक गया था. तीन दिनों के प्रयास के बाद बोरिंग के अंदर अटके मोटर को निकालने में नगर निगम कर्मियों को सफलता मिली. शुक्रवार को अचानक पंप का मोटर बोरिंग में नीचे गिर गया था. इससे सादपुरा पंप से जुड़े करीब पंंद्रह हजार की आबादी को पानी सप्लाइ बंद हो गया था.
नववर्ष व स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी
क्रिसमस पर शहर चकाचक दस बजे उठ चुका था कूड़ा
सिटी व इंदिरा पार्क की दिनभर हुई सफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें