जीआरपी व आरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों ने शांत कराया मामला
Advertisement
सप्तक्रांति में सेना अभ्यर्थी व यात्रियों के बीच मारपीट
जीआरपी व आरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों ने शांत कराया मामला मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में इन दिनों लगातार सेना बहाली में शामिल होकर लौटने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ रह रही है. जंक्शन पर ट्रेन के लगते ही पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी ट्रेनों पर कब्जा जमा ले रहे हैं. […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में इन दिनों लगातार सेना बहाली में शामिल होकर लौटने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ रह रही है. जंक्शन पर ट्रेन के लगते ही पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी ट्रेनों पर कब्जा जमा ले रहे हैं. इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है. बेतिया व बगहा स्टेशन तक यात्रियों को परेशानी हो रही है. शुक्रवार को सामान्य कोच में भीड़ के कारण यात्री व अभ्यर्थियों के बीच विवाद हो गया. तू-तू, मैं-मैं होते-होते मारपीट की नौबत आ गयी. सूचना पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाल ट्रेन को रवाना किया.
आम्रपाली एक्सप्रेस से महिला गायब : कटिहार से अमृतसर जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस से एक महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. अहियापुर थाना के पटियासा के रहने वाले दीपक कुमार अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा कर रहा था. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले महिला गायब हो गयी. दीपक ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर पहुंचा. हालांकि, मामला को पारिवारिक विवाद से जोड़ जीआरपी ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया.
संपर्क क्रांति के इंजन में फंसा जानवर, रुकी ट्रेन : दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर बाल-बाल बच गयी. ट्रेन जंक्शन से खुलने के बाद गोबरसही गुमटी के समीप पहुंची कि एक जानवर ट्रेन की चपेट में आ गया. टक्कर के बाद जानवर इंजन में फंस गयी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका. करीब आधे घंटे तक ट्रेन गोबरसही गुमटी पर खड़ी रही. आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने पहुंच इंजन में फंस जानवर को बाहर निकाला. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement