मुजफ्फरपुर: संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. हड़ताल में एएनएम भी शामिल हुईं.
Advertisement
संविदाकर्मियों ने सीएस का किया घेराव, निकाला जुलूस
मुजफ्फरपुर: संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. हड़ताल में एएनएम भी शामिल हुईं. इस बीच डीपीएम कार्यालय में मिशन इंद्रधनुष को लेकर पीएचसी प्रभारी के साथ बैठक करने जा रहीं सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह को संविदाकर्मियों ने […]
इस बीच डीपीएम कार्यालय में मिशन इंद्रधनुष को लेकर पीएचसी प्रभारी के साथ बैठक करने जा रहीं सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह को संविदाकर्मियों ने घेराव किया. सीएस जब किसी तरह संविदा कर्मियों के घेरे से निकाल कर कार्यालय पहुंचीं, तो वहां भी संविदाकर्मी पहुंच गये. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी को बाहर निकाल दिया. इसके बाद सीएस ने बंद कमरे में बैठक की. इधर, संविदा कर्मियों ने डीपीएम कार्यालय से लेकर सीएस कार्यालय तक जुलूस निकाला. जुलूस वापस आने के बाद डीपीएम कार्यालय के गेट पर बैठ करो या मारो का संकल्प दुहराते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा.
नहीं हुई पीएचसी की साप्ताहिक समीक्षा
संविदा कर्मियों की हड़ताल से किसी पीएचसी व सीएचसी में साप्ताहिक समीक्षा बैठक नहीं हो पायी. इससे विभागीय प्रगति का काम रुक गया. पहले से एएनएम हड़ताल पर हैं. साथ में बीएचएम, बीसीएम, लेखापाल, डाटा ऑपरेटर, संजीवनी डाटा आॅपरेटर के जिला स्वास्थ्य समिति पहुंचने से बीपीएमयू कार्यालय का कोई काम नहीं हुआ.
प्रदर्शन की अध्यक्षता सुशील कुमार व संचालन मनोज कुमार ने किया. इसमें आयुष चिकित्सक, आरबीएसके से डॉक्टर पंकज व विनोद कुमार, फर्माशिस्ट, एएनएम, वरीय प्रयोगशाला पर्यवेक्षक मनोज कुमार जिले के सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, लेखापाल, डाटा आॅपरेटर, संजीवनी आॅपरेटर, एएनएम आर, एसटीएलएस, एसटीएस, डीपीएस, एलटी, बीएचभी, कूरियर से मघुरेश कुमार की टीम, केटीएस सहित सभी विंगों के सैकड़ों संविदा कर्मियों ने हुंकार भरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement