मुजफ्फरपुर : नगर आयुक्त के हटाये जाने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गयी. सूचना के कुछ मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट्स आने लगे. सीएम नीतीश कुमार से लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री तक को बधाई दी जाने लगी. डिप्टी मेयर आवास पर करीब एक दर्जन पार्षद जुटे. पटाखा फोड़ मिठाइयां बंटी.
इधर, मेयर सुरेश कुमार को जानकारी मिली कि नगर आयुक्त आवास पर पीछे की तिथि में बकाया भुगतान का चेक काटा जा रहा है. देर शाम तक निगम ऑफिस भी खुला है. इसके बाद उन्होंने अकाउंट व विकास शाखा के कर्मियों को फोन कर हड़काया. फिर नगर आयुक्त से मिलने के बहाने उनके आवास पर पहुंच गये. मेयर देर रात तक नगर आयुक्त आवास पर डटे थे.
रात में एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह भी नगर आयुक्त आवास पहुंचे. जिस वक्त एमलएसी नगर आयुक्त आवास पहुंचे. उस वक्त निगम में काम करने वाले कई ठेकेदार भी नगर आयुक्त आवास के इर्द-गिर्द चक्कर काट रहे थे. दूसरी तरफ, पटना से नगर निगम की गतिविधियों पर देर रात तक नजर रखी जा रही थी.