मुजफ्फरपुर/मोतीपुर. : उत्तर बिहार में शराब की खेप मंगाने वाले सिंडिकेट को एक बड़े राजनेता का संरक्षण प्राप्त है. वह सिंडिकेट को रुपये के साथ सुरक्षा भी मुहैया कराते है. खुफिया विभाग पुलिस मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेज चुकी है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि साहेबगंज के मनोज सिंह ने शराब की खेप मंगवायी थी. लेकिन मोतीपुर में साहेबगंज के शराब कारोबारी ने शराब की खेप उतारने की योजना बनायी थी. इस पर जांच की जा रही है. मौके से जो गाड़ियां मिली है , उसकी जानकारी भी डीटीओ कार्यालय से जुटायी जा रही है.
विभाग का मानना है कि विकास व चांद के मोबाइल से अहम सुराग मिल सकते है. दोनों पूर्व से इस धंधे से जुड़े है. दामोदरपुर हाउसिंग कॉलोनी का विकास पहले से शराब का धंधा कर रहा था. इस सिंडिकेट से दो दर्जन से अधिक लोग जुड़े है. सभी के मोबाइल की जांच हो रही है. शराब कारोबारी जगन्नाथ राय के साथ थानेदार की फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है. लोगों का कहना था कि क्या इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है? अगर नहीं है तो पुलिस का सूचना तंत्र मोतीपुर में नाकाम है.
गाड़ी लूट की प्राथमिकी कराने में फंसा चालक : प्रेस लिखी स्कॉर्पियो का चालक सोमवार की सुबह अपने मालिक के साथ कांटी थाने पहुंचा था. उसने गाड़ी लूटने की बात थानेदार रघुनाथ प्रसाद को बतायी. शक होने पर पूछताछ की गयी. वह अपने सवालों में ही उलझ गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वह गाड़ी शराब की खेप लादे पकड़ी गयी है. इस पर चालक मो चांद को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद ब्रह्मपुरा थाने में भी चालक के गाड़ी लेकर फरार हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी मिल चुकी थी.
रात से ही स्कॉर्पियो तलाश रहे थे डीएसपी : डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को सूचना मिली थी कि एक स्काॅर्पियो से शराब की खेप दामोदरपुर लाया जायेगा. उन्होंने अपनी डायरी में गाड़ी का नंबर भी नोट किया था.