हालांकि अधिकारियों की उदासीनता से परीक्षा समय से नहीं हो सकी. छात्र कॉलेज व विवि का चक्कर लगाते रहे. इस बीच अक्तूबर में परीक्षा विभाग के कंप्यूटराइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भी भरवाना था. अंतिम सप्ताह में टेंडर भी निकला, जिसका समय 10 नवंबर तक था. हालांकि नौ नवंबर को ही विवि ने टेंडर रद कर दिया और मैनुअल परीक्षा फॉर्म भरवाने की बात कही गयी. हालांकि विवि में बंदी होने के कारण कुछ भी नहीं हो सका.
Advertisement
ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 20 दिसंबर से कराने की तैयारी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन के तीनों पार्ट की परीक्षा 20 दिसंबर से कराने की तैयारी में अधिकारी जुट गये हैं. 28 नवंबर को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलायी गयी है. सबकुछ अधिकारियों की मंशा के मुताबिक रहा तो अगले दिन से परीक्षा फॉर्म भरवाया जा सकता है. कंप्यूटराइजेशन की उम्मीदों को […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन के तीनों पार्ट की परीक्षा 20 दिसंबर से कराने की तैयारी में अधिकारी जुट गये हैं. 28 नवंबर को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलायी गयी है. सबकुछ अधिकारियों की मंशा के मुताबिक रहा तो अगले दिन से परीक्षा फॉर्म भरवाया जा सकता है. कंप्यूटराइजेशन की उम्मीदों को झटका लगने के बाद अब मैनुअल फॉर्म ही भरा जाना है. इसके लिये विवि ने सभी प्राचार्यों को पहले से ही तैयारी करके आने को कहा गया है.
परीक्षा नियंत्रण डॉ ओपी रमण ने बताया कि ग्रेजुएशन पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा 20 नवंबर तक शुरू करा दी जायेगी. इसके लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है. 28 नवंबर को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को बुलाया गया है. बैठक में उन्हें तीनों पार्ट के छात्र-छात्राओं की सूची लेकर आनी है. इसके आधार पर विवि परीक्षा की तैयारी में जुट जायेगा. बताया कि अभी परीक्षा फॉर्म मैनुअल ही भरा जायेगा. दरअसल, ग्रेजुएशन की परीक्षायें जून में ही होनी थी. अगस्त में विवि ने रिजल्ट जारी करने का दावा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement