22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कर्मी को बंधक बना कर पीटा

दुस्साहस.बकाया बिल वसूलने सदातपुर बैरिया गये थे कर्मी, 40 हजार लूटने का आरोप एस्सेल कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कांटी : बकाया बिजली बिल वसूलने गये एस्सेल कर्मी को सदातपुर बैरिया में उपभोक्ता ने बंधक बना कर पीटा. साथ ही 40 हजार रुपये भी लूट लिये. इस मामले में बिजली कर्मी निशांत कुमार ने […]

दुस्साहस.बकाया बिल वसूलने सदातपुर बैरिया गये थे कर्मी, 40 हजार लूटने का आरोप

एस्सेल कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
कांटी : बकाया बिजली बिल वसूलने गये एस्सेल कर्मी को सदातपुर बैरिया में उपभोक्ता ने बंधक बना कर पीटा. साथ ही 40 हजार रुपये भी लूट लिये. इस मामले में बिजली कर्मी निशांत कुमार ने उपभोक्ता बेलाल अहमद खान पर कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदन में निशांत ने बताया है कि सदातपुर बैरिया के उपभोक्ता बेलाल पर तीन लाख से ज्यादा का बिल बकाया है. फोन करने पर उपभोक्ता ने बिल भुगतान के लिए बुलाया. वह अपने लाइनमैन के साथ वहां पहुंचे,
तो उपभोक्ता ने गाली-ग्लौज शुरू कर दी. उसके बाद उसके घर की बिजली काट दी गयी. इससे आक्रोशित उपभोक्ता बेलाल अहमद ने उसे गोदाम में बंद कर दिया. उससे मारपीट की. इस दौरान कलेक्शन के 40 हजार रुपये भी लूट लिये. फिर जबरन लाइन मैन से घर की लाइन भी जुड़वा ली. इसके बाद सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने के बाद छोड़ा. घटना के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी थी.
एस्सेल के पीआरओ ने बताया कि बिजली कर्मी से मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी से मिलेंगे. इधर, बिजली चोरी के दूसरे मामले में एस्सेल की विजिलेंस टीम के सौरभ शर्मा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में मालीघाट निवासी मो नवाब के विरुद्ध
शिकायत की है. छापेमारी टीम में पप्पू कुमार, सूरज, सतीश, अंगु कुमारी शामिल थी.
बिजली चोरी रोकने को चला अभियान :
चोरी रोकने व समय पर बिल भुगतान के लिए एस्सेल की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बिजनेस हेड तारिक खान के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें