Advertisement
सूतापट्टी के व्यवसायी के स्टाफ को मारी गोली
मुजफ्फरपुर: मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के अबडीहा से लहना वसूल कर लौट रहे शहर के कपड़ा व्यवसायी दिलीप साह के स्टाफ दिनेश को रविवार रात अपराधियों ने गोली मार कर 70 हजार रुपये लूट लिये. दिनेश को कंधे में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया […]
मुजफ्फरपुर: मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के अबडीहा से लहना वसूल कर लौट रहे शहर के कपड़ा व्यवसायी दिलीप साह के स्टाफ दिनेश को रविवार रात अपराधियों ने गोली मार कर 70 हजार रुपये लूट लिये. दिनेश को कंधे में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही राजेपुर थाने के दाराेगा विजय कुमार शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर निवासी दिलीप साह की सूतापट्टी में हैंडलूम कपड़े की दुकान है. उनकी दुकान पर लकड़ीढाही के दिनेश व छोटू काम करते हैं. रविवार को दोनों मधुबन इलाके में बकाया वसूलने गये थे. एक कपड़े की दुकान से 70 हजार रुपये लेने के बाद दोनों डेरा चौक के पास नाश्ता करने के लिए रुके. नाश्ते के बाद मुजफ्फरपुर के लिए चले. बाइक दिनेश चला रहा था. करचौलिया पहुंचने के पूर्व ही अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ओवरटेक किया व बाइक रोकने के लिए कहा. गाड़ी रोकते ही एक ने दिनेश को गोली मार दी. उसके पास से रुपये व पर्स लूट कर फरार हो गये.
मां जानकी अस्पताल में छोटू ने बताया कि तीनों अपराधी के पास हथियार था. स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराने के बाद वह दिनेश को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement