28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्काल सेवा के चार मिनट में वेटिंग टिकट, काउंटर क्लर्क से नोकझोंक

मुजफ्फरपुर: दीपावली व छठ के बाद भी दिल्ली, मुंबई जानेवाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई है. तत्काल टिकट के लिए लोग आरक्षण केंद्र के बाहर आधी रात व अहले सुबह से ही लाइन में लगते हैं, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिलने में उन्हें निराशा हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, […]

मुजफ्फरपुर: दीपावली व छठ के बाद भी दिल्ली, मुंबई जानेवाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई है. तत्काल टिकट के लिए लोग आरक्षण केंद्र के बाहर आधी रात व अहले सुबह से ही लाइन में लगते हैं, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिलने में उन्हें निराशा हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़ जाने के लिए है.

रविवार को तत्काल सेवा शुरू होने के चार मिनट के अंदर यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलने लगा. सप्तक्रांति एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में टिकट लेने के लिए 26 यात्री लाइन में लगे थे. इनमें से मात्र छह यात्रियों को टिकट मिला. तीन मिनट के बाद ही वेटिंग आने लगा.

इसी तरह स्लीपर कोच में तत्काल टिकट के लिए 31 लोग लाइन में लगे थे. चार मिनट के अंदर मात्र दस यात्रियों को टिकट मिला. पांचवें मिनट में वेटिंग टिकट निकलने लगा. इसके बाद सुबह से लाइन में लगे यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. काउंटर नंबर तीन पर तैनात महिला बुकिंग क्लर्क के साथ जम कर नोकझाेंक भी हुई. हालांकि, आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया. मिठनपुरा से आये राजेश का कहना था कि यह स्थिति राेज रहती है. तत्काल टिकट के लिए रोज 50 से अधिक टोकन बंटते हैं, लेकिन सात-आठ यात्री ही इसका लाभ ले पाते हैं.
छठ के 20 दिन बाद भी नहीं सुधरी स्थिति : तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र के बाहर रात से ही कतार लगती है. 10-10 घंटे पहले से लाइन में लगे यात्रियों को 20 दिन बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें