Advertisement
टावर से बनारस बैंक चौक की दूरी 1. 2 किमी, लगते हैं 20-25 मिनट
मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टावर से बनारस बैंक चौक के बीच की दूरी 1़ 2 किमी है, लेकिन पहुंचने में आपको 20- 25 मिनट लग सकते हैं. इस रास्ते पंकज मार्केट, गांधी चौक, गोलाबांध रोड, दुर्गा स्थान चौक पर बेतरतीब ट्रैफिक आपकी स्पीड को ब्रेक लगा सकता है. यहां न तो कोई आपको ट्रैफिक नियम समझाने वाला […]
मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टावर से बनारस बैंक चौक के बीच की दूरी 1़ 2 किमी है, लेकिन पहुंचने में आपको 20- 25 मिनट लग सकते हैं. इस रास्ते पंकज मार्केट, गांधी चौक, गोलाबांध रोड, दुर्गा स्थान चौक पर बेतरतीब ट्रैफिक आपकी स्पीड को ब्रेक लगा सकता है. यहां न तो कोई आपको ट्रैफिक नियम समझाने वाला मिलेगा और न ही पालन कराने वाला. वहीं, सुबह व दोपहर में यहां ट्रैफिक थोड़ी स्मूथ मिलेगी.
सरैयागंज टावर
चार की जगह दो ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी. ऑटो चालकों की मनमानी. सड़क पर फल व सब्जी की दुकान. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं.
पंकज मार्केट
सड़क पर फल व सब्जी बेचनेवालों का अतिक्रमण. जगह-जगह दुकानों के सामने छोटी-बड़ी गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग. आम लोगों में ट्रैफिक नियमों की नहीं जानकारी. ट्रैफिक जवान की नहीं लगी ड्यूटी.
गांधी चौक : सड़क पर बिजली के पोल, फल वालों का बीच सड़क पर अतिक्रमण. सुबह सात बजे से दोपहर 12 बारह बजे तक फूल बेचनेवालों का सड़क पर अतिक्रमण. ट्रैफिक जवान की ड्यूटी नहीं है.
बनारस बैंक चौक : अधिकांश समय बनारस बैंक चौक पर ट्रैफिक क्लियेर मिलेगी. लेकिन सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. प्रमुख चौराहा होने के बावजूद ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी नहीं लगी है.
गोला बांध रोड पेट्रोल पंप चौक : संकीर्ण गलियों में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई जवान नहीं. सड़क के एक तरफ ठेला व्यवसायियों का अतिक्रमण, तो दूसरी ओर सड़क पर मालवाहक पिकअप व अन्य गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement