मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही शहर में छह रेल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा. बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बन रहे चंदवारा व आथर घाट पुल को अगले साल जून तक चालू कर दिया जायेगा. चंदवारा पुल की लागत 1750 करोड़ रुपये है. शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग एक दर्जन से अधिक सड़कों का अधिग्रहण करेगा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 बाइपास के निर्माण में जमीन अधिग्रहण के फंसे पेच को दूर कर जल्द निर्माण शुरू होगा. इसके लिए एनएचएआइ व किसानों (जिनका भूमि
Advertisement
शहर में बनेंगे छह आरओबी, जून तक चालू होगा चंदवारा पुल
मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही शहर में छह रेल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा. बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बन रहे चंदवारा व आथर घाट पुल को अगले साल जून तक चालू कर दिया जायेगा. चंदवारा पुल की लागत 1750 करोड़ रुपये है. शहर की […]
शहर में बनेंगे
अधिग्रहण हुई है) के बीच नये सिरे से वार्ता होगी. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को परिसदन में विभागीय समीक्षा के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी. पथ प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर
अंचल में चल रहे निर्माण कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि इन तीनों अंचलों में 2600 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है. अगले तीन साल में नौ हजार करोड़ की योजना पर काम शुरू होगा. जनता को बेहतर सड़क व पुल देना सरकार की प्राथमिकता में है. सड़क निर्माण के साथ इसके रखरखाव की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके लिए निर्माण एजेंसी के साथ अनुबंध किया जा रहा है. सड़क में गड़बड़ी आयी, तो इसे एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त किया जायेगा.
सरकार का प्रयास है कि 2018 के अंत तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की सड़कें चकाचक दिखें.
बाढ़ के दौरान ध्वस्त पुल व सड़कों की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि पहले फेज में इसे मोटरेबल किया गया है. अब इसके निर्माण का काम चल रहा है. 15 दिसंबर तक तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कर दिया जायेगा. फरवरी 2018 तक ध्वस्त हुए अंचल के सभी सात पुलों पर यातायात चालू करने का लक्ष्य है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार के पास अंचल की 23 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है.
ये हुआ फैसला
– मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 77 बाइपास निर्माण का अवरोध दूर करने के लिए एनएचएआइ व किसानों की नये सिरे से वार्ता होगी.
– मुजफ्फरपुर शहर में तीन साल के अंदर छह रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा.
– बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे चंदवारा व आथरघाट पुल का निर्माण जून से पहले पूरा होगा.
– बाढ़ के दौरान ध्वस्त मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के सात पुलों का निर्माण फरवरी 2018 से शुरू होगा.
– बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.
– पथ निर्माण विभाग की जितनी भी सड़कें हैं, उनका मार्च तक पुनर्निर्माण पूरा होगा.
– सीवान से केसरिया, मधुबन सीतामढ़ी से नेपाल बॉर्डर (जनकपुर मार्ग) का काम जनवरी 2018 से शुरू होगा.
– हाजीपुर का रेलवे ओवरब्रिज मार्च 2018 से पहले पूरा होगा.
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने की सड़क व पुल निर्माण की समीक्षा
शहरवासियों को जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
शहर में छह रेल ओवरब्रिज बनने से जाम की समस्या पर काफी हद तक लगाम लग जायेगा. खास कर गोबरसही, रामदयालु व सादपुरा में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से शहर में आना-जाना आसान हो जायेगा. इन तीनों जगहों पर गुमटी बंद होने पर घंटों जाम लगता है. गोबरसही गुमटी की वजह से एनएच 28 भी जाम हो जाता है. वहीं सादपुरा व रामदयालुु गुमटी के जाम हाेने से सबसे अधिक स्कूल व कॉलेजों के छात्रों को परेशानी होती है. इन दोनों क्षेत्रों में सबसे अधिक स्कूल कॉलेज हैं. ये शहर के पॉश इलाके माने जाते हैं.
शहरवासियों को जाम
इधर, अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन चंदवारा पुल के जून में चालू हो जाने से शहर के पूर्वी व उत्तरी भाग से आनेवाले वाहन जाम में नहीं फंसेंगे. फिलहाल अखाड़ाघाट पुल ही शहर में आने का एकमात्र विकल्प है. यही वजह है कि शहर की लाइफलाइन माना जानेवाला यह पुल प्रतिदिन जाम की जद में रहता है.
शहर में यहां बनेंगे आरओबी
गोबरसही रेलवे गुमटी के पास
रामदयालु गुमटी के बीच में
तुर्की गुमटी के बीच
मोतीपुर महवल स्टेशन के बीच
कांटी मड़वन रोड में
सादपुरा गुमटी के पास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement