कुढ़नी : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर तुर्की ओपी के मोहनपुर गांव में छापेमारी कर सुबोध राय के बांसवाड़ी में छुपा कर रखे 281 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. इसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है. टीम जब्त शराब को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी है. मामले में दारोगा रामेश्वर टुड्डू के बयान पर शराब माफिया राजा सहनी,
विनोद साह, सज्जन साह, पंकज कुमार, सुबोध राय, रमेश राय, रजनीश कुमार पर केस दर्ज किया गया है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि मोहनपुर जगदंबा गांव में एक ट्रक शराब को अनलोड किया गया है. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सौरभ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर स्वयं मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी संभाली.