28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में बांसवाड़ी से 80 लाख की शराब बरामद

कुढ़नी : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर तुर्की ओपी के मोहनपुर गांव में छापेमारी कर सुबोध राय के बांसवाड़ी में छुपा कर रखे 281 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. इसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है. टीम जब्त शराब को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी है. मामले में […]

कुढ़नी : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर तुर्की ओपी के मोहनपुर गांव में छापेमारी कर सुबोध राय के बांसवाड़ी में छुपा कर रखे 281 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. इसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है. टीम जब्त शराब को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी है. मामले में दारोगा रामेश्वर टुड्डू के बयान पर शराब माफिया राजा सहनी,

विनोद साह, सज्जन साह, पंकज कुमार, सुबोध राय, रमेश राय, रजनीश कुमार पर केस दर्ज किया गया है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि मोहनपुर जगदंबा गांव में एक ट्रक शराब को अनलोड किया गया है. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सौरभ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर स्वयं मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी संभाली.

मुरौल में 53 कार्टन शराब जब्त, एक गिरफ्तार
मुरौल. पुलिस ने गुरुवार की रात मालपुर गांव से दो गाड़ियों पर लदी 53 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. मिश्रौलिया निवासी कारोबारी शशि कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने एक पिकअप व एक सूमो गाड़ी भी जब्त की. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मालपुर गांव में जमुआरी नदी किनारे जंगल में शराब की खेप उतारी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें