मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में जेल मे बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व अन्य के विरुद्ध जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी की अदालत में सोमवार को आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होनी थी. इसके लिए तिहाड़ जेल से शहाबुद्दीन एवं सीवान जेल से अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी जिला जज की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करायी गयी. इसी मामले में खुद्दीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद आरोपित विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, रिशु कुमार जायसवाल, सोनू कुमार सोनी की भी पेशी करायी गयी.
Advertisement
आरोप गठन पर अब एक को होगी सुनवाई
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में जेल मे बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व अन्य के विरुद्ध जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी की अदालत में सोमवार को आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होनी थी. इसके लिए तिहाड़ जेल से शहाबुद्दीन एवं सीवान जेल से अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी जिला जज की अदालत […]
सुनवाई के दौरान लड्डन मियां की ओर से उनके अधिवक्ता शरद सिन्हा ने आवेदन देकर कहा कि निचली अदालत में मैंने एक आवेदन देकर न्यायालय से कहा था कि आपके द्वारा लिये गये संज्ञान के विरुद्ध मुझे ऊपरी अदालत में जाना है, मुझे समय दिया जाये. लेकिन, न्यायालय ने मुझे समय न देकर जल्दीबाजी करते हुए दौरा सुपुर्दगी की कार्रवाई करते हुए संचिका को सेशन न्यायालय में भेज दिया. मुझे न्यायालय से आदेश की प्रमाणित काॅपी अभी नहीं मिली है. इसलिए मुझे समय दिया जाये. न्यायालय ने उनके आवेदन पर विचार करते हुए एक दिसंबर को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement