28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत व नियोजन समिति की बैठक रद्द हो: प्रमुख

मीनापुर: प्रमुख राधिका देवी ने रविवार को बीडीओ को आवेदन देकर शनिवार को बुलायी गयी पंचायत समिति की बैठक को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई व पंचायत समिति की दूसरी बैठक कराने को लेकर उन्होंने बीडीओ व इसकी प्रति डीएम को लिखित रूप में दिया है. इस […]

मीनापुर: प्रमुख राधिका देवी ने रविवार को बीडीओ को आवेदन देकर शनिवार को बुलायी गयी पंचायत समिति की बैठक को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई व पंचायत समिति की दूसरी बैठक कराने को लेकर उन्होंने बीडीओ व इसकी प्रति डीएम को लिखित रूप में दिया है. इस आवेदन पर 24 पंसस व 12 मुखियाें का हस्ताक्षर है.

प्रमुख का कहना है कि पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक दबाव में कराना कहीं से उचित नहीं है. मीनापुर विधायक मुन्ना यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक कभी-कभी अध्यक्ष की भूमिका में आ जाते हैं, जबकि अध्यक्ष की भूमिका में प्रमुख या उप प्रमुख को रहना है. बीडीओ को सचिव के रूप में बैठक संचालन की जवाबदेही तय है. बैठक के दौरान दो से चार सदस्य ही कार्यवाही के दौरान हावी रहते हैं. सभी सदस्यों की राय लेने के बदले दो चार सदस्य के कहने मात्र पर हीं किसी भी प्रस्ताव को पारित कर दिया जाता है. इनका आरोप है कि दो पंसस व विधायक द्वारा आनन-फानन में लिये गये प्रस्ताव के द्वारा शिक्षकों की बर्खास्तगी पर मुहर लगाना कहीं से उचित नहीं बनता है.

ऐसी स्थिति में मैं पंसस की बैठक में लिए गए निर्णय से संतुष्ट नहीं हूं. उन्होंने 17 नवंबर को प्रखंड नियोजन इकाई व 25 नवंबर को पंसस की बैठक दोबारा कराने की मांग की है. हस्ताक्षर करनेवालों में उप प्रमुख रंजन कुमार सिंह, पंसस विनोद प्रसाद, शशिरंजन प्रसाद यादव, रागिनी कुमारी, बेबी देवी, रेहाना खातून, श्यामा देवी, शादाब अहमद, चिंता देवी, सुगिया देवी, राजकिशोर राम, कृष्णा देवी, पूजा देवी, सुशीला देवी, विगन मंडल, अंजना मिश्रा, ललिता देवी, नंदकिशोर साह, रामचंद्र साह, प्रतिमा देवी, राजदेव प्रसाद, रामनंदन राम, मुखिया महानंद राय, माधवीचंद्र, सुधा देवी, चंदेश्वर प्रसाद, रेणु सिंह, ममता देवी, बिंदु देवी, सुनीता देवी, रामप्रीत राम, नागेंद्र साह, किशोरी राम शामिल हैं. दूसरी ओर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने रविवार की शाम बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है.न ही कोई जानकारी है. बताते चलें कि शनिवार को पंचायत समिति की बैठक मे 144 फर्जी टीइटी शिक्षकों को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें