सकरा: थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव में शनिवार की रात चोरों ने पांच घरों में घुस कर करीब तीन लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में सकरा थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से रंजीत दुबे, ओम प्रकाश दुबे, नवीन कुमार, सुनील साह व स्व सुधीर साह के घर में घुस गये.
चोरों ने रंजीत दुबे के घर से एक लाख रुपये के आभूषण व कपड़े, सुनील साह के घर व किराना दुकान से दस हजार रुपये नगद सहित एक लाख की संपत्ति आैर स्व सुधीर साह के घर से करीब एक लाख रुपये की लाख रुपये के आभूषण व कीमती कपड़े चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद सभी घरों को बाहर से बंद कर चंपत हो गये.
वहीं चोरों ने ओमप्रकाश दुबे व नवीन कुमार के घर में भी घुसे. लेकिन गृहस्वामी के जग जाने के कारण चोर भाग गये. सकरा थाना क्षेत्र के लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.