मुजफ्फरपुरः मझौलिया में बासी लड्ड व जलेबी खाने से पांच बच्चे फूड प्वायजनिंग के शिकार हो गये. सभी बच्चों को केजरीवाल मातृसदन में भरती कराया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश झा ने सभी बच्चों को भरती कर स्लाइन चढ़ाया.
करीब चार घंटे के इलाज के बाद बच्चों की स्थिति में कुछ सुधार हुआ. मझौलिया निवासी हमीदा खातून ने कहा कि वह आदर्श नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर काम करती थी. रविवार की सुबह जब वह काम करने गई तो किरायेदार ने उसे खाने के लिए जलेबी व लड्ड दिये. जिसे लाकर वह अपने नातिन ब्यूटी खातून व पोता मो अल्तवा के अलावा पड़ोस के बच्चे को भी दिया.
दोपहर एक बजे तक सभी बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होने लगा. शाम के करीब चार बजे सभी बच्चों को केजरीवाल मातृसदन में भरती कराया गया. हालांकि हमीदा ने किरायेदार का नाम बताने में असमर्थता जतायी. शाम चार बजे बच्चों की भरती के बाद हमीदा के बेटे मो अंजार ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अस्पताल आकर पीड़ित बच्चों के अभिभावकों से पूछताछ की.