19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकी सह उपादान मेले का समापन

मुशहरी. प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का मंगलवार को समापन हो गया. दूसरे दिन 90 कृषि यंत्रों का उठाव हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि 90 कृषि यंत्रों के उठाव पर 12 लाख 84 हजार रुपये की सब्सिडी मिली. दोनों दिनों में 240 कृषि यंत्रों के उठाव पर […]

मुशहरी. प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का मंगलवार को समापन हो गया. दूसरे दिन 90 कृषि यंत्रों का उठाव हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि 90 कृषि यंत्रों के उठाव पर 12 लाख 84 हजार रुपये की सब्सिडी मिली. दोनों दिनों में 240 कृषि यंत्रों के उठाव पर 24 लाख दो हजार 500 रुपये की सब्सिडी मिली. मेले के समापन के बाद डीएओ ने देर शाम सभी बीएओ, कृषि समन्वयकों व किसान सलाहकारों के साथ बैठक की. उन्होंने बीएओ को सभी प्रखंडों से न्यूनतम उपलब्धि करनेवाले पांच किसान सलाहकारों व कृषि समन्वयकों को चिह्नित कर रिपोर्ट भेंजे.डीएओ ने बताया कि वैसे कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

नुनुवती पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन :

मुशहरी. नुनुवती पब्लिक स्कूल रोहुआ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक बेबी कुमारी ने किया. प्रदर्शनी में कक्षा एक से दस तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें सोलर कार, टेलीस्कोप, रूम हीटर, हाइड्रोपावर प्लांट, वाटर लेवल इंडीकेटर अलार्म, वोलकेनो, स्मार्ट सिटी जैसे आकर्षण मॉडल का प्रदर्शन किये.मौके पर स्कूल के सचिव प्रेम कुमार सिन्हा, निदेशक विजय कुमार, डॉ ध्रुवनारायण सिंह, रेवती रमन, लक्ष्मी नारायण सिंह, जयराम सिंह, त्रिलोकी नाथ शर्मा आदि शामिल थे.

पुलिस कर रही नवगछिया की युवतियों के परिजनों का इंतजार:

सकरा. थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल से सोमवार को शादी की नीयत से बेतिया ले जाने के क्रम में पकड़ाये युवक व युवतियों को सकरा थाने में ही रखा गया है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवतियों के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को एक युवती को देवर सकरा थाने पहुंचा.

नि:शुल्क योग शिविर में हुआ पौधरोपण:

बंदरा. बाबा खगेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में चल रहे नि:शुल्क योग शिविर में मंगलवार को पौधरोपण किया गया. बुधवार को यज्ञ हवन करने के बाद योग शिविर का समापन होगा. मौके पर पूर्व वीसी डाॅ गोपालजी त्रिवेदी, संजय योगी, रामलगन महात्माजी, डॉ शत्रुघ्न राय, वीरचंद्र ब्रह्मचारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें