घटना सुरसंड-सीतामढ़ी हाइवे के हर्री दुलारपुर की
Advertisement
बस ने टेंपो में मारी ठोकर, छह जख्मी
घटना सुरसंड-सीतामढ़ी हाइवे के हर्री दुलारपुर की सुरसंड : सुरसंड-सीतामढ़ी हाइवे के हर्री दुलारपुर के पास ओवरटेक करने के क्रम में तेज रफ्तार यात्री बस ने एक टेंपो में ठोकर मार दी. इस घटना में टेंपो सड़क के किनारे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं टेंपो में सवार यात्री व चालक समेत आधा दर्जन लोग […]
सुरसंड : सुरसंड-सीतामढ़ी हाइवे के हर्री दुलारपुर के पास ओवरटेक करने के क्रम में तेज रफ्तार यात्री बस ने एक टेंपो में ठोकर मार दी. इस घटना में टेंपो सड़क के किनारे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीं टेंपो में सवार यात्री व चालक समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों में हर्री दुलारपुर गांव निवासी जीतन राम के पुत्र रामाशीष राम, रकीबुल बैठा की पत्नी नसीमा खातून, रामकरण ठाकुर की पत्नी रिंकी देवी व टेंपो चालक सुरसंड पूर्वी पंचायत निवासी योगेश्वर चौधरी के पुत्र संजय चौधरी का इलाज पीएचसी में चल रहा है.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड थाने के अवर निरीक्षक मो खुर्शीद आलम ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच लाठ ट्रांसपोर्ट की ग्रीनपार्क बस नंबर बीआर 06 डी-8867 व क्षतिग्रस्त टेंपो नंबर बीआर 06 पी-9063 को जब्त कर लिया. जबकि बस चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार उक्त टेंपो हर्री चौक से यात्री को लेकर सुरसंड जा रही थी. इसी बीच सीतामढ़ी से सुरसंड की ओर आ रही उक्त यात्री बस ने साइड लेने के क्रम में टेंपो में ठोकर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement