सरैया : रेवाघाट पर गंगास्नान के दौरान शनिवार को सारण जिले के अमनौर मंगल बाजार निवासी दिनेश गोस्वामी (22) तेजधारा में बह गया. मृतक के पिता शैलेश गोस्वामी ने शनिवार की शाम 4.30 बजे सरैया थाने पहुंचकर बताया कि दिनेश उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में महुआ शाखा में सीओ के पद पर कार्यरत था. वह अपने […]
सरैया : रेवाघाट पर गंगास्नान के दौरान शनिवार को सारण जिले के अमनौर मंगल बाजार निवासी दिनेश गोस्वामी (22) तेजधारा में बह गया. मृतक के पिता शैलेश गोस्वामी ने शनिवार की शाम 4.30 बजे सरैया थाने पहुंचकर बताया कि दिनेश उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में महुआ शाखा में सीओ के पद पर कार्यरत था. वह अपने भाई राकेश गोस्वामी व
पड़ोसी टुनटुन कुशवाहा के साथ शनिवार की सुबह सरैया की तरफ से रेवाघाट पर स्नान करने आया था, तभी दिनेश बैरिकेडिंग को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गया व तेजधारा में बह गया. रात साढ़े आठ बजे एनडीआरएफ व व स्थानीय गोताखोर की मदद से दिनेश का शव बरामद कर लिया गया.
गंडक नदी में नहाने गया था मुन्ना
मोतीपुर. थाना क्षेत्र के झिंगहा में शनिवार को गंगा स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के गरहां चौक निवासी शिवध्यान राम के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि मुन्ना झिंगहा गांव स्थित अपने ननिहाल आया था. शनिवार को वह गांव से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया. अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला.