22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों से मनमानी वसूली पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर, विवि के संबद्ध और मान्यता प्राप्त कॉलेजों का होगा ऑडिट

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि ने संबद्ध व मान्यता प्राप्त कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से मनमाना फीस वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. अनियमितता रोकने के लिए सभी कॉलेजों में ऑडिट कराने की तैयारी चल रही है. जिन कॉलेजों से शिकायत मिली है, उनकी जांच पहले करायी जायेगी. दरअसल, पिछले कई सालों से कॉलेजों […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि ने संबद्ध व मान्यता प्राप्त कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से मनमाना फीस वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. अनियमितता रोकने के लिए सभी कॉलेजों में ऑडिट कराने की तैयारी चल रही है. जिन कॉलेजों से शिकायत मिली है, उनकी जांच पहले करायी जायेगी.
दरअसल, पिछले कई सालों से कॉलेजों के आय-व्यय का हिसाब विवि को नहीं मिल रहा है. कई बार आदेश जारी होने के बाद भी कॉलेजों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. आय-व्यय के संबंध में राजभवन ने भी विवि से रिपोर्ट मांगी है. इस बीच कई कॉलेजों से अनियमितता की शिकायतें मिलने लगी. आरोप है कि निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है. वहीं, कई मदों की फीस छात्रों से वसूलने के बावजूद कॉलेज विवि का निर्धारित हिस्सा देने में आनाकानी कर रहे हैं. उसके व्यय का हिसाब भी नहीं दे रहे हैं.
सिंडिकेट की बैठक में भी उठा था मुद्दा : कॉलेजों की मनमानी का मुद्दा मंगलवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में भी उठा था. सदस्यों का कहना था कि स्पोर्ट्स व एनएसएस सहित कई मदों में फीस की वसूली छात्र-छात्राओं से की जाती है, लेकिन विवि को उसका हिस्सा नहीं मिलता. स्थिति यह है कि विवि का स्पोर्ट्स काउंसिल पैसे के अभाव में काेई बड़ा आयोजन कराने की स्थिति में नहीं है. खिलाड़ियों को बाहर भेजने के लिए भी काउंसिल के पास पैसे नहीं हैं. बार-बार पत्र जारी करने के बाद भी कॉलेजों से पैसे जमा नहीं किये जाते. जबकि, एडमिशन के समय ही छात्रों से स्पोर्ट्स शुल्क की वसूली कर ली जाती है.
कई कॉलेजों से फीस के नाम पर अधिक वसूली की शिकायतें मिल रही हैं. एडमिशन से पहले ही फीस स्ट्रक्चर जारी करते हुए कॉलेजों को निर्धारित फीस लेने का निर्देश दिया जाता है. इसके बाद भी अनियमितता की शिकायत आ रही है. विवि ने कॉलेजों के आय-व्यय का कई बार हिसाब मांगा, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. अब सभी कॉलेजों का ऑडिट कराया जायेगा. जिन कॉलेजों के खिलाफ शिकायत मिली है, उसे प्राथमिकता में रखा जायेगा.
डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, कुलपति, बीआरएबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें