मुजफ्फरपुर : दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को बरौनी व पाटलिपुत्र स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से आनंद विहार जा सकते हैं. उसमें सीटें खाली है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगरतल्ला से आनंद विहार के लिए चली राजधानी एक्सप्रेस 02051 में सीटें खाली है. राजधानी पटना समेत उत्तर बिहार के यात्री भीड़भाड़ से बचने के लिए बरौनी या पाटलिपुत्र से टिकट आरक्षित करा यात्रा कर सकते हैं. बरौनी से ट्रेन रविवार को दिन में दोपहर 3.05 बजे व पाटलिपुत्र से शाम 5.35 बजे आनंद विहार के लिए ट्रेन खुलेगी. आनंद विहार सुबह साढ़े छह बजे ट्रेन पहुंच जायेगी. इसी ट्रेन में छह नवंबर को भी यात्रा के लिए यात्री सीट रिजर्वेशन करा सकते हैं.
Advertisement
आज आनंद विहार जानेवाली राजधानी में खाली है टिकट
मुजफ्फरपुर : दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को बरौनी व पाटलिपुत्र स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से आनंद विहार जा सकते हैं. उसमें सीटें खाली है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगरतल्ला से आनंद विहार के लिए चली राजधानी एक्सप्रेस 02051 में सीटें खाली है. […]
स्पेशल ट्रेन बनी सिरदर्द रात 12 बजे हुई रवाना
यात्रियों की भीड़ के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को खासा परेशान कर रहा है. त्योहार मनाने के बाद लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी है. लेकिन ट्रेनों के विलंब रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. हावड़ा जानेवाली मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 05228 10.15 घंटे देर से शनिवार की रात 12 बजे खुली. इस ट्रेन के इंतजार में यात्री दोपहर से जंक्शन पर बैठे थे. पूछताछ काउंटर से स्पेशल ट्रेन के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने पर यात्रियों ने काउंटर व एसएस कार्यालय पहुंच कर नाराजगी भी जतायी.
हालांकि, बाद में बताया गया कि ट्रेन रात 12 बजे खुलेगी. इसके बाद लोगों की नाराजगी दूर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement