22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ में कैश चोरी का प्रयास, सेफ काटा

अहियापुर के पटियासा शाखा की घटना मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा स्थित स्टेट बैंक की शाखा को रविवार रात चोरों ने लूटने का प्रयास किया. चोरों ने बैंक के सेफ को गैस कटर से काट दिया. सीसीटीवी कनेक्शन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, इसी दौरान बैंक में सायरन बजने से चोर भाग […]

अहियापुर के पटियासा शाखा की घटना

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा स्थित स्टेट बैंक की शाखा को रविवार रात चोरों ने लूटने का प्रयास किया. चोरों ने बैंक के सेफ को गैस कटर से काट दिया. सीसीटीवी कनेक्शन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, इसी दौरान बैंक में सायरन बजने से चोर भाग निकले. जाते-जाते चोर दो लाख के सामान लेते गये. घटना की जानकारी मिलने पर अहले सुबह बैंक पहुंचे मैनेजर व गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष विजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी मामले की छानबीन की. मामले में ब्रांच मैनेजर
एसबीआइ में कैश
सीताराम पासवान के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि बैंक में कैश चोरी के लिए चोर खिड़की तोड़ अंदर घुसे थे. ब्रांच मैनेजर के कक्ष का शीशा तोड़ कर सीसीटीवी के मॉनिटर को खोल दिया. फिर सिस्टम रूम का ताला तोड़ वहां लगे लिंक बॉक्स (राउटर), मॉडम व दो बैटरियां निकाल लीं. सिस्टम को क्षतिग्रस्त करने के बाद चोरों ने गैस कटर से सेफ के लोहे की पहली परत को काट दिया.
अंदर की सख्त परत को चोर काटने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान रात 1.30 बजे बैंक का सायरन बजने लगा. इससे आसपास के लोगों की नींद खुल गयी. लोगों की आहट पाकर चोर वहां से भाग निकले. इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी का मॉनिटर, लिंक बॉक्स (राउटर), मॉडम, दो बैटरी, स्टेबलाइजर व इनवर्टर सहित दो लाख का सामान उड़ा दिया. इसके अलावा बैंक में रखे करीब पांच लाख के सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पेट्रोल पंप के कर्मी ने गार्ड को दी सूचना
सायरन की आवाज सुन कर बगल के रिलायंस पेट्रोल पंप का नाइट गार्ड जग गया. रात में करीब 1.35 बजे उसने बैंक के गार्ड राजेश कुमार को फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. सुबह 4.20 बजे राजेश मॉर्निंग वाक के लिए निकला, तो मोबाइल पर गार्ड का मिस कॉल देख उसे फोन किया. गार्ड ने उसे 1:38 बजे बैंक का सायरन बजने की सूचना देने के लिए फोन किया था. इसके बाद उसने मैनेजर सीताराम पासवान को सूचना दी.
कैश चोरी में असफल होने पर चोरों ने दो लाख का सामान उड़ाया
खिड़की तोड़ कर बैंक में घुसे
चोरों ने सीसीटीवी सहित अन्य कनेक्शन को किया क्षतिग्रस्त
सायरन बजने के बाद मौके से फरार हुए चोर
पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बैंक
गार्ड को दी घटना की सूचना
कैश सुरक्षित देख ली राहत की सांस
सोमवार सुबह करीब 4.35 बजे गार्ड राजेश कुमार ने अहियापुर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के साथ ब्रांच मैनेजर भी वहां पहुंचे. जांच के दौरान बैंक में राशि सुरक्षित देख कर सभी ने राहत की सांस ली. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी घटना की जांच-पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें