सदर अस्पताल में छह जिलों के डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement
प्रेग्नेंसी रोकने में ”अंतरा” इंजेक्शन कारगर
सदर अस्पताल में छह जिलों के डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर : जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है. परिवार नियोजन के लिए कॉपर-टी समेत अनेक साधनों के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सदर अस्पताल में सोमवार को छह जिलों के डॉक्टरों को […]
मुजफ्फरपुर : जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है. परिवार नियोजन के लिए कॉपर-टी समेत अनेक साधनों के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सदर अस्पताल में सोमवार को छह जिलों के डॉक्टरों को महिलाओं की प्रेग्नेंसी रोकने के लिए एमपीए (मेड्रोक्सी पोजेस्ट्रोन एसीटेट) इंजेक्शन की जानकारी दी गयी. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में वैशाली, शिवहर, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के डॉक्टर शामिल हुए.
डॉ वीणा कुमारी सिन्हा व डॉ अमित कुमार ने डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने एमपीए इंजेक्शन के बारे में बताते हुए डॉक्टरों से कहा कि यह इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में अंतरा के नाम से आ गया है. इसे लगाने के बाद प्रेग्नेंसी तीन माह के लिए रुक जायेगी. यह इंजेक्शन जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध करा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि एमपीए का महिलाओं के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का नकारात्मक असर नहीं होगा और यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें खास बात यह है कि डिलेवरी के डेढ़ माह बाद भी एमपीए इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जो पूरी तरह सुरक्षित है.
इसके अलावा इंजेक्शन के अलावा ‘छाया’ नामक गोली की भी जानकारी दी गयी, जो प्रेग्नेंसी रोकने में कारगर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement