मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवरब्रिज पर सोमवार की अहले सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाॅक पर निकले यादव नगर के भूसा कारोबारी बच्चू राय (70 वर्ष) को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में बाइक चला रहे कविंद्र कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने कारोबारी की मौत पर हंगामा किया. सदर थानेदार मो सुजाउद्दीन व स्थानीय मुखिया पति राजकुमार ठाकुर के समझाने पर वे शांत हुए. मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया गया है.
Advertisement
बाइक की ठाेकर से भूसा कारोबारी की मौत, हंगामा
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवरब्रिज पर सोमवार की अहले सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाॅक पर निकले यादव नगर के भूसा कारोबारी बच्चू राय (70 वर्ष) को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में बाइक चला रहे कविंद्र कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने […]
ऑटो के ओवरटेक करने पर बिगड़ा संतुलन : राहगीरों ने बताया कि भूसा कारोबारी यादव नगर की ओर से ओवरब्रिज पर आ रहे थे. करीब 100 मीटर की दूरी पर एक अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार को ओवरटेक किया. इससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और उसने भूसा कारोबारी को पीछे से ठोकर मार दी. लोगों की भीड़ जुटता देख ऑटो चालक तेजी से माड़ीपुर की ओर भाग निकला.
सीओ का मोबाइल स्विच ऑफ :
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये. वे मुआवजा मिलने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार नहीं थे. थानेदार की बात भी सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने मुआवजा के लिए मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार को फोन लगाया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला. हंगामा नहीं बढ़े, इसके लिए थानेदार मुशहरी सीओ के घर पहुंच उन्हें अपने साथ घटनास्थल पर लेकर पहुंचे. परिजनों को चार लाख का चेक देने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जख्मी कविंद्र सदर अस्पताल में भर्ती : कविंद्र कुमार स्वामी विवेकानंद यूथ एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है. देर शाम मृतक के परिजनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement