22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर के छपरा गांव में हुई घटना, पुलिस टीम पर हमला कर शराब माफिया को छुड़ाया

मीनापुर: जिले के बड़े शराब माफिया मीनापुर के छपरा गांव निवासी शातिर हिंद केसरी यादव को रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे गिरफ्तार करने गयी पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश भारी पड़ा. हिंद केसरी को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल कर उसे जबरन छुड़ा लिया. इस दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के […]

मीनापुर: जिले के बड़े शराब माफिया मीनापुर के छपरा गांव निवासी शातिर हिंद केसरी यादव को रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे गिरफ्तार करने गयी पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश भारी पड़ा. हिंद केसरी को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल कर उसे जबरन छुड़ा लिया. इस दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात सामने आयी है. घटना को लेकर इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह के बयान पर फरार शराब माफिया हिंद केसरी, उसकी मां व पत्नी के साथ-साथ घर के सभी सदस्यों सहित 15-20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार देर शाम तक पुलिस हिंद केसरी को गिरफ्तार करने के लिए मीनापुर व रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी. हिंद केसरी एक दर्जन से अधिक मामलों में फरार चल रहा है.
यह है मामला . पुलिस इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह को सूचना मिली कि फरार चल रहे शराब माफिया हिंद केसरी यादव छपरा गांव स्थित अपने घर पर आया है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने विशेष टीम का गठन कर केसरी के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचे. पुलिस ने घर की नाकेबंदी कर सुबह के करीब ढाई बजे उसे गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठा लिया. इसके बाद हिंद केसरी की मां व पत्नी सहित घर के आसपास की 40-50 महिलाएं जुट गयीं. सभी ने पुलिस वाहन को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहीं महिलाएं लाठी, डंडा व फरसा से लैस थीं. करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार करते हुए जबरन हिंद केसरी को पुलिस जीप से उतार कर भगा दिया.
– रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में बना चुका है ठिकाना
शराब कारोबार के लिए हिंद केसरी यादव ने सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में अपना ठिकाना बना चुका है. वह सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के बॉर्डर से ही शराब का कारोबार चला रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो हिंद केसरी यादव को कई बड़े सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है. उनकी पनाह में वह शराब का कारोबार कर रहा है. तीन माह पूर्व मीनापुर इलाके में वह उत्पाद विभाग की टीम पर हमला भी कर चुका है.
पुलिस जीप को घेर शराब कारोबारी हिंद केसरी यादव को छुड़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
गौरव पांडेय, डीएसपी पश्चिमी
वर्चस्व में कई बार कर चुका है फायरिंग
हिंद केसरी व नेहालपुर गांव के पप्पू राय के बीच वर्चस्व की जंग में कई बार फायरिंग हो चुकी है. छपरा चौक पर कई बार गोलीबारी व बमबारी मामले में हिंद केसरी पर प्राथमिकी भी दर्ज है. शराब के कई ट्रक पकड़ाने के मामले में भी हिंद केसरी नामजद है. नौ जुलाई को जमीन विवाद मामले में गोलीबारी व बम विस्फोट मामले में भी हिंद केसरी को नामजद किया गया था. घटना में तीन लोगों को गोली भी लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें