28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता रामानंद प्रसाद की पहलेजा घाट पर हुई अंत्येष्टि

मुजफ्फरपुर: पहलेजा घाट पर वरीय अधिवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रामानन्द प्रसाद सिंह की अंत्येष्टि की गयी. उनके सबसे छोटे पुत्र अधिवक्ता पंकज कुमार ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने इसमें भाग लिया. भाग लेने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव […]

मुजफ्फरपुर: पहलेजा घाट पर वरीय अधिवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रामानन्द प्रसाद सिंह की अंत्येष्टि की गयी. उनके सबसे छोटे पुत्र अधिवक्ता पंकज कुमार ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने इसमें भाग लिया. भाग लेने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव सच्चिदानंद प्रसाद सिंह समेत अन्य अधिवक्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

हम कार्यालय में शोकसभा

वरीय अधिवक्ता रामानंद सिंह के निधन पर हम कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंद्रामोहन झा की अध्यक्षता में शोकसभा की गयी. इसमें किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने कहा कि स्व सिंह एक कुशल अधिवक्ता थे. मौके पर शंभु प्रसाद, कमलेश कांत गिरी, सुनील शर्मा, शंभु साह, शंभु शरण ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, मनोज

सिंह, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, रत्नेश

पटेल, मंकू पाठक, सुनील पासवन, अमित विक्रम, भूषण मांझी आदि मौजूद थे. उधर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने भी शोक जताया है. चंदवारा जन विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर भल्ला व मंत्री रवींद्र कुमार पीटर ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की. डॉ निशींद्र किंजल्क ने भी शोक जताया.

शोक में डूबे शहरवासी

वरीय अधिवक्ता के निधन पर रविवार को कलमबाग चौक स्थित ओम इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज परिसर में शोकसभा की गयी. संस्थान के निदेशक रत्नेश भारद्वाज ने कहा कि रामानंद बाबू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. मौके पर विकास कुमार, अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद सिंह, सुमन कुमार, अमित कुमार, अमरेंद्र सिंह, मधु सिंह, राज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आरके भारतीय, ओमप्रकाश मिश्र, विजय प्रकाश उर्फ बबलू, अजय कुमार ठाकुर, रामकेश्वर ठाकुर, अभिराज कुमार, सुमित कुमार, शिक्षाविद विकास कुमार, विवेक विश्वास, अजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें