22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवा में घुला छह गुना जहर

परेशानी . दिवाली पर जम कर छोड़े गये पटाखे, सांस लेने में हुई तकलीफ मुजफ्फरपुर : दीपावली के दिन करीब 13 घंटे तक शहर की हवा में धुएं का जहर घुलता रहा. विभिन्न गैसों के मिश्रण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. हालांकि इस बार केरोसिन के दीये काफी कम जले, इसके बावजूद […]

परेशानी . दिवाली पर जम कर छोड़े गये पटाखे, सांस लेने में हुई तकलीफ

मुजफ्फरपुर : दीपावली के दिन करीब 13 घंटे तक शहर की हवा में धुएं का जहर घुलता रहा. विभिन्न गैसों के मिश्रण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. हालांकि इस बार केरोसिन के दीये काफी कम जले, इसके बावजूद दीयों व मोमबत्ती के अलावा पटाखों के धुएं ने शहर की वातावरण को जहरीला कर दिया. शाम ढलते ही माहौल में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड व कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से आसमान में भूरे रंग की परत दिखने लगी. विभिन्न गैसों के कारण सड़कों पर कोहरे की तरह धुंध दिखा. शाम सात बजे के बाद से ही वातावरण विषैला होने लगा था. रात जैसे-जैसे गहराती गयी, गैसों का घनत्व भी बढ़ता गया.
रात 10 बजे शहर का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो गया था. प्रदूषण विभाग के आंकड़ों की मानें, तो रात 10.20 बजे तक विषैली गैसों के सबसे छोटे अणु पीएम 2.5 का स्तर 329 तक पहुंच गया था. रात 11 बजे के बाद से इसके स्तर में कमी आयी. हालांकि इसे सामान्य होने में 13 घंटे लगे. गुरुवार की सुबह आठ बजे तक पीएम 2.5 का स्तर 76 पहुंचा, जबकि मानक के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 60 हाेना चाहिए.
सांस लेने में हुई परेशानी, बढ़ी घबराहट
कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई, तो कई ने बेचैनी की बात कही. खासकर बुजुर्ग लोगों में यह समस्या ज्यादा देखी गयी. कई लोगों ने घबराहट होने पर कमरे के अंदर रहना ही सुरक्षित समझा. शहर के कल्याणी, मोतीझील, सरैयागंज सहित अन्य बाजार के अलावा घने रिहाइशी इलाकों में इस तरह की परेशानी ज्यादा देखी गयी. सांसों में जहरीली गैस घुलने के कारण जेल रोड के मदन प्रसाद को प्रसाद हॉस्पिटल में भरती कराना पड़ा. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
एेसे बढ़ता गया प्रदूषण
समय पीएम 2.5
रात 7.20 79
रात 8.20 बजे 172
रात 9.20 बजे 239
रात 10.20 बजे 329
रात 11.20 बजे 321
रात 12.20 बजे 259
रात 1.20 बजे 219
रात 2.20 बजे 142
आंकड़ों में लगातार बढ़ता रहा ग्राफ
प्रदूषण विभाग के आंकड़ों में लगातार शहर की हवाओं में जहर घुलने का ग्राफ बढ़ता रहा. शाम सात बजे तक विषाक्त गैसों के सबसे छोटे अणु पीएम 2.5-38 रिकॉर्ड किया गया, लेकिन समय के साथ यह बढ़ता गया. रात 11 बजे के बाद पीएम 2.5 के स्तर में कमी आती गयी, लेकिन इसे सामान्य होने में पूरी रात निकल गयी.
बदला मौसम, रात में हल्की ठंड का अहसास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें