मुजफ्फरपुर : दरभंगा से लोकमान्य जानेवाली पवन एक्सप्रेस (11062) शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 4.50 बजे ट्रेन खुलकर रामदयालुनगर की ओर बढ़ी. इसी बीच भगवानपुर गुमटी नंबर तीन के पास उसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. गाय ट्रेन के इंजन में फंस गयी. हालांकि, इससे पहले ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोक दिया. इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी.
इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गयी. ड्राइवर व गार्ड ने इसकी सूचना आरपीएफ व कंट्रोल को दी. इसके बाद आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के इंजन में फंसी गाय के शव को निकाला. इसके बाद शाम 5.25 बजे ट्रेन आगे रवाना हुई.