27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में सेल टैक्स का है 55 करोड़ टैक्स बकाया, टैक्स के लिए अकाउंट किया अटैच, मिला बैलेंस जीरो

मुजफ्फरपुर : बकाया टैक्स की वसूली सेल टैक्स विभाग के लिए परेशानी बन गयी है. वसूली के लिए पहले विभाग ने कारोबारियों को नोटिस भेजा. इसके बावजूद जब लोगों ने टैक्स जमा नहीं कराया, तो उनका अकाउंट अटैच किया. विभाग को उम्मीद थी कि अकाउंट से राशि की वसूली हो जायेगी, लेकिन जब सभी कारोबारियों […]

मुजफ्फरपुर : बकाया टैक्स की वसूली सेल टैक्स विभाग के लिए परेशानी बन गयी है. वसूली के लिए पहले विभाग ने कारोबारियों को नोटिस भेजा. इसके बावजूद जब लोगों ने टैक्स जमा नहीं कराया, तो उनका अकाउंट अटैच किया. विभाग को उम्मीद थी कि अकाउंट से राशि की वसूली हो जायेगी, लेकिन जब सभी कारोबारियों का बैलेंस जीरो मिला, तो अधिकारियों के होश उड़ गये. अब ऐसे कारोबारियों को ट्रेस करने की काेशिश की जा रही है, लेकिन विभाग को अभी सफलता नहीं मिली है.


जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई से पहले का वैट टैक्स अधिकतर कारोबारियों ने नहीं जमा कराया है. उत्तर बिहार में विभाग का 55 करोड़ बकाया है, जिसकी वसूली के लिए विभिन्न अंचलों के पदाधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. विभाग ने पिछले दिनों पांच करोड़ की वसूली के लिए करीब 300 कारोबारियों का अकाउंट अटैच किया था, लेकिन किसी के अकाउंट में रुपये नहीं थे.
जीएसटी निबंधन करा खोल ली नयी दुकान
कई कारोबारी ऐसे हैं, जिनके यहां वैट का लाखों बकाया है. उन कारोबारियों ने जीएसटी के तहत निबंधन करा नयी दुकान खोल ली है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे पैन कार्ड से नये प्रतिष्ठान की शुरुआत करने वाले कारोबारियों की पहचान मुश्किल है. जब फर्म ही नहीं है, तो वसूली कैसे की जायेगी. इसके लिए अब पैन कार्ड के जरिये कारोबारियों की पहचान की जा रही है. उनका ट्रेस मिलने पर बकाये की वसूली होगी.
अकाउंट अटैच करने के बाद भी टैक्स की वसूली नहीं हो पायी है. कारोबारियों के अकाउंट में बैलेंस नहीं है. अब पैनकार्ड के जरिये कारोबारियों की पहचान की जा रही है. अधिकारी इस काम में लगे हुए हैं. जल्द ही वैट की राशि वसूल की जायेगी.
शंभु कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त, सेल टैक्स विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें