मुजफ्फरपुर: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से दरभंगा, जयनगर, सहरसा व कटिहार से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 04030/04029 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी. 14 से 24 अक्तूबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर […]
मुजफ्फरपुर: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से दरभंगा, जयनगर, सहरसा व कटिहार से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 04030/04029 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी.
14 से 24 अक्तूबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14, 17, 20 व 23 अक्तूबर को आनंद विहार से 12.05 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर से गाड़ी संख्या 04029 दिनांक 15, 18, 21 व 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर ढ़ाई बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 04452/04451 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस भी 18 से 25 अक्तूबर तक चलेगी.
गाड़ी संख्या 04452 आनंद विहार से 18, 21 व 24 अक्तूबर को चलेगी. गाड़ी संख्या 04451 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 19, 22 व 25 अक्तूबर तक चलेगी.