Advertisement
गायघाट के बेला गोपी गांव में हुई घटना, मां-बेटी को जिंदा जलाया!
गायघाट: थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के बेला गोपी गांव में रविवार को मां व बेटी को जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद दोनों को इलाज के िलए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां रविवार दोपहर में दोनों की मौत हो गयी. मृतका गुलाब सिंह की पत्नी माधुरी देवी (25) व पुत्री अनन्या (छह) […]
गायघाट: थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के बेला गोपी गांव में रविवार को मां व बेटी को जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद दोनों को इलाज के िलए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां रविवार दोपहर में दोनों की मौत हो गयी. मृतका गुलाब सिंह की पत्नी माधुरी देवी (25) व पुत्री अनन्या (छह) थीं. मायकेवालों ने ससुराल के लोगों पर दहेज में बाइक नहीं देने पर जला कर मार डालने का आरोप लगाया है.
मेडिकल ओपी को दिये बयान में मृतका के भाई दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के टेउंआ गांव निवासी श्रवण कुमार ने कहा कि मारपीट करने के बाद पति, सास व ससुर ने केरोसिन डाल कर दोनों को आग लगा दी. हालांकि, ससुराल पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद में महिला ने खुद आग लगा ली.
बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब नौ बजे माधुरी की चीत्कार सुन कर पड़ोसी दौड़े आये, तो देखा कि माधुरी व अनन्या आग की लपटों में घिरी थीं. पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझायी. हालांकि, तब तक दोनों बुरी तरह झुलस गयी थीं. इसी बीच, माधुरी का पति गुलाब सिंह भी पहुंचा. आनन-फानन में पड़ोसियों के साथ दोनों को एसकेएमसीच ले जाया गया. घटना की सूचना पर माधुरी के मायके के लोग भी पहुंचे. इस बीच, गुलाब सिंह व उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से झुलसी मां-बेटी की मौत एसकेएमसीएच में करीब तीन बजे दिन में इलाज के दौरान हो गयी.
शराब के नशे में पति रोज करता था मारपीट
मौत से पहले एसकेएमसीएच में माधुरी ने बताया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. उसे प्रताड़ित करता था. इसके बाद वह कुछ नहीं बोल सकी. मृतका की मां बेबी देवी ने कहा कि माधुरी का पति रोज शराब पीकर आता था और उसे बेरहमी से मारता-पीटता था. कई बार दामाद को समझाया भी गया. पंचायत भी करायी, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. आज पड़ोसियों से सूचना मिली कि माधुरी गंभीर रूप से जल गयी है. इसके बाद अस्पताल पहुंचे. मृतका के भाई ने बयान में पति गुलाब सिंह, ससुर लक्ष्मी सिंह व सास को आरोपित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement