27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्णय: सुरक्षा, रोशनी, सड़क, शौचालय, पीने के पानी की होगी सुविधा, छठ घाटों पर दुरुस्त रहेगी व्यवस्था

मुजफ्फरपुर: नगर निगम प्रशासन ने छठ की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसको लेकर रविवार को निगम के सभागार में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने वार्ड पार्षद व निगम के अभियंता व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों की ओर से सुझाव दिये गये. नगर आयुक्त ने […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम प्रशासन ने छठ की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसको लेकर रविवार को निगम के सभागार में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने वार्ड पार्षद व निगम के अभियंता व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

जिसमें पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों की ओर से सुझाव दिये गये. नगर आयुक्त ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल छठ घाट पर पूरी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था निगम प्रशासन से होगी. सुरक्षा, रोशनी, सफाई, पहुंच पथ, कूड़ा नियंत्रण कक्ष, शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यवस्था करायी जायेगी. तीन दिन पूर्व उन्होंने नदी घाट व पोखरों का निरीक्षण किया. सीढ़ी घाट से लकड़ीढाई तक नदी किनारे के घाट पर अधिक भीड़ होती है.

नदी किनारे के घाट पर पीएचइडी की ओर से पांच शौचालय बनवाने के लिए डीएम से अनुरोध किया जायेगा. नदी किनारे जिन घाटों पर दल-दल की स्थिति रहेगी, उस क्षेत्र के आस-पास में घाट बनवाने की व्यवस्था की जायेगी. सभी घाट पर दो-दो नाव, गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम की मांग डीएम से की जायेगी. घाट की सफाई व निगरानी के लिए वार्ड वार अभियंता, अंचल निरीक्षण, वार्ड निरीक्षक आदि सदस्यों की टीम तैयार कर दी गयी है. जिनका नंबर फ्लैश किया जायेगा ताकि संबंधित वार्ड पार्षद उनसे संपर्क कर सकेंगे. बैठक में वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि बब्लु, 13 की पार्षद सुनीता भारती, पार्षद पति राम सूरत भारती, 14 के पार्षद रतन शर्मा, 15 के पार्षद पति नितिन कुमार उर्फ रामू सहनी, 16 के पार्षद पवन कुमार राम व पूर्व पार्षद बब्लु ठाकुर, सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बहलखाना प्रभारी राम लखन सिंह, बिजली शाखा प्रभारी महफूज आलम सहित अभियंता व अंचल निरीक्षक मौजूद थे.
पोखरों की सफाई व उड़ाही शुरू
निगम प्रशासन ने छठ की तैयारी को लेकर शहर के पोखरों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया है. तीन पोखरिया पोखर पर उड़ाही का काम जारी है. वहीं पड़ाव पोखर, साहू पोखर, बीबीगंज गोविंदपुरी पोखर पंपिंग सेट भेज दिया गया. एक दो दिन में उड़ाही का काम शुरू हो जायेगा. वार्ड 48 स्थित पोखर से तीस ट्रेलर जल कूंभी निकाली गयी. इसके अलावा सभी पोखरों की साफ-सफाई व उड़ाही का काम अभी से शुरू कर दिया जायेगा. निगम प्रशासन की लोगों से अपील है जहां सफाई काम शुरू हो रहा है उसे साफ रखने में सहयोग करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें