22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरा गैंगरेप: साक्ष्य मिटाने के लिए खेत जोता, मोबाइल छुपाया

मुजफ्फरपुर : कटरा गैंग रेप में विशेष पुलिस टीम ने चारों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उन्हें सजा दिलाना पुलिस के लिए काफी चुनौती साबित होगी. देर रात तक पटना से सीआइडी की डीएसपी ममता कल्याणी व एफएसएल टीम गांव में रुकी हुई थी. छानबीन में पता चला कि आरोपितों ने साक्ष्य नष्ट करने […]

मुजफ्फरपुर : कटरा गैंग रेप में विशेष पुलिस टीम ने चारों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उन्हें सजा दिलाना पुलिस के लिए काफी चुनौती साबित होगी. देर रात तक पटना से सीआइडी की डीएसपी ममता कल्याणी व एफएसएल टीम गांव में रुकी हुई थी. छानबीन में पता चला कि आरोपितों ने साक्ष्य नष्ट करने के हर संभव प्रयास किये. 1 अक्तूबर को केस दर्ज होने के बाद जिस खेत में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, उस खेत को जोत दिया गया था. एफएसएल टीम को खेत से कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है. यहीं नहीं, 28 सितंबर को घटना को अंजाम देने के बाद दो दिनों तक चारों आरोपित गांव में ही ठहरे थे.
भय के कारण सरपंच पति ने सौंपा मोबाइल
प्राथमिकी दर्ज होने के 72 घंटे बाद भी आराेपित का मोबाइल सरपंच पति विशेश्वर पासवान ने पुलिस को नहीं सौंपा था. विशेष टीम ने जब उन्हें गिरफ्तारी का भय दिखाया तो रात आठ बजे डीएसपी पूर्वी को गगन का मोबाइल सौंपा गया. उस मोबाइल से पुलिस को दो वीडीयो क्लिप मिला है. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य छिपाने वाले सरपंच पति पर कड़ी कार्रवाई होगी.इधर, पुलिस को सूचना मिली है कि पंचायती करने वाले लोगाें ने ही गगन के मोबाइल से वीडीयो क्लिप वायरल किया है. इसकी भी जांच की जा रही है.

पंचायत में हो गया था दोनों पक्षों में विवाद : 30 सितंबर काे गांव में पंचायती के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. एक पक्ष के लोग मामले को दबाने में लगे थे, जबकि दूसरा आरोपित पर कार्रवाई पर अड़ा था. दोनों पक्ष के बीच झंझट होने पर रात एक बजे कटरा पुलिस काे मामले की जानकारी दी गयी थी. एक अक्तूबर को सभी आरोपित पुलिस के आने से पूर्व गांव छोड़ कर भाग गये थे. आरोपितों के साथ ही कटरा पुलिस पर भी अनुसंधान में लापरवाही बरतने की बात सामने आयी है. पीड़िता के सामने आने के बाद भी पुलिस ने उसका कपड़ा जब्त नहीं किया था. वही उसी कपड़े को साफ कर फिर से दुबारा पहन ली थी. वही आरोपित के कपड़े भी अब तक जब्त नहीं किये गये है. पुलिस को अनीस के लाल कपड़े की तलाश है. पुलिस ने रात को कोर्ट में वीडियो क्लिप की सीडी सौंपी है.
मेले में परिवार से बिछड़ जाने पर जाल में फंसी थी पीड़िता
मुजफ्फरपुर. कटरा थाना के एक गांव में पीड़िता के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए पटना से कमजोर वर्ग की टीम पहुंच गयी है. डीएसपी (कमजोर वर्ग) के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने महिला थाने पर पीड़िता व उसके परिजनों का बयान लिया. इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने निकल गयी. इसके पूर्व महिला थानेदार ने धारा-161 के तहत पीड़िता का पुन: बयान लिया. पूरे बयान की वीडियोग्राफी करायी गयी है. देर शाम टीम के सदस्यों ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
बंद कमरे में हुई पूछताछ व बयान : मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे डीएसपी (कमजोर वर्ग) ममता कल्याणी के साथ चार सदस्यीय टीम नगर थाने पर पहुंची. नगर थानेदार के कार्यालय में पीड़िता और उसके परिजनों से अति गोपनीय तरीके से उसका बयान लिया. टीम में इंस्पेक्टर (कमजोर वर्ग) अनिता गुप्ता व नीलम कुमारी शामिल थीं. बयान के दौरान किसी को भी अंदर जाने की मनाही थी. पीड़िता का बयान लेने के बाद जांच टीम ने उसकी बहन और भाभी से भी पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

भयभीत दिख रहे थे परिजन
पटना से आयी कमजोर वर्ग की टीम ने घटना को दबाने के लिए गांव के पंच और दबंगों की करतूत की भी जानकारी ली. पीड़िता के परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत दिख रहे थे. टीम द्वारा सारी बातें गुप्त रखे जाने के आश्वासन पर पीड़िता के परिजनों से इस घटना को रफा-दफा करने के लिए दबाव देनेवालों की जानकारी दी. साथ ही वहशी दरिंदों से सुरक्षा दिलाने की भी गुहार भी लगायी. टीम में शामिल डीएसपी ममता कल्याणी ने उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया. बयान लेने के दौरान पीड़िता के पूरे शरीर पर नाखून के निशान देख कर टीम की सभी सदस्य सिहर गयीं. उसके शरीर के जख्म उन वहशी दरिंदों के दरिंदगी की कहानी बयां कर रही थी.
बयान के पूर्व महिला थानेदार ने लिया पुन: बयान : टीम के नगर थाने पर पहुंचने से पूर्व महिला थानेदार ज्योति कुमारी ने पीड़िता और उसके परिजनों का पुन: बयान लिया. इस क्रम में पीड़िता ने प्राथमिकी का समर्थन किया. साथ ही चारों आरोपितों के कृत्य की जानकारी विस्तार से दी.
जिंदगी कर दी खराब, फांसी होने पर मिलेगी राहत
हैवानों ने उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद कर दिया. उसकी हंसी, खुशी सब छिन गया, अब तो बस वह एक कठपुतली की तरह दिख रही है, उसकी तो सबकुछ चारों जालिमों ने लूट लिया. उनको सरकार और पुलिस फांसी की सजा दे. उनको फांसी होगी तब ही उसकी बहन को सही मायने में इंसाफ मिलेगा. नहीं तो आज उसकी बहन के साथ ऐसा हुआ है, तो कल किसी और के साथ. हम तो बस यही मांग कर रहे है कि उसकी बहन के साथ जो हुआ अब किसी और की बहन के साथ न हो. यह बातें मंगलवार को टाउन थाने पर चीख- चीख कर कटरा में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी के भाई बहन बोल रहे थे.
14 वर्ष की मासूम दामन पर लगे दाग को नहीं भूल पा रही
कटरा में सामूहिक गैंग रेप की शिकार पीड़िता अपने दामन पर लगे दाग को नहीं भूल पा रही है. उसके चेहरे पर दर्द साफ- साफ झलक रहा है. उसकी हंसी, खुशी, सब कहीं गुम हो गयी है. मंगलवार को महिला थाने बयान दर्ज कराने पहुंची पीड़िता बिना कुछ बोले सब कुछ बोल रही थी. उसकी चेहरे पर जालिमों के दिये जख्म के निशान चीख- चीख कर इंसाफ मांग रहा था.
मैडम दूसरों की बहन बिना डर के साये में जिये, ऐसा कुछ करो
मैडम मेरी बहन की तो जिंदगी की खत्म हो गयी. लेकिन दूसरे की बहन बिना डर के साये में जिये, उसे कोई बदमाश बुरी नजर से न देखे ,ऐसा कुछ करों. आप पुलिसवाली है, मेरी बहन के साथ हैवानियत करने वालों को आप ऐसी सजा दिलवाये की मिसाल बन जाये. कोई दूसरा किसी की बहन के साथ कुछ गलत करने की हिम्मत न जुटा सके. यह बातें पीड़िता की बहन महिला सिपाहियों से रो-रो कर बोल रही थी.

जिंदगी ने जो खुशी दिया, उस काली रात ने सब लूट लिया
साहेब, गरीब की इज्जत ही उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है, अगर कोई लुटेरा उसे लूट ले तो उसके पास कुछ नहीं बचता. उसकी मासूम ननद हंसने, खेलने की जगह, अभी असहनीय पीड़ा में जी रही है. पहले वह खिलती फूल की तरह महकती थी. अब तो पूरे दिन वह चुपचाप बैठी रहती है. कुछ बोलती है. उस मनहूस रात ने उसके परिवार की सारी खुशी छीन लिया. यह बात एक पुलिस जवान के पीड़िता के बारे में पूछने पर उसकी भाभी ने कही.
इंसाफ के लिए काली पट्टी लगा मौन सभा
मुजफ्फरपुर. दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर हक-ए-हिंदुस्तानी कमेटी के सदस्यों ने काली पट‍्टी बांधकर मौन विरोध सभा की. सभा में कमिटी के प्रदेश संयोजक तमन्ना हाशमी, जेके यादव, सुभाष मिश्रा, सोनू कुमार, विकास कुमार, इफ्तखार अहमद, आसीफ खान, विवेक कुमार, शहनवाज अहमद, मेराज आलम हासमी, इमरान आलम, राजू कुमार आदि शामिल थे.
आरोपी के पिता ने कहा- मेरा पुत्र है दोषी, कानून दे सजा
कटरा. 14 साल की किशोरी से गैंग रेप मामले में चारों आरोपित के पकड़े जाने पर नवादा गांव में अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है. मंगलवार को गांव के लोग जगह-जगह चौपाल लगा कर घटना की चर्चा करते मिले. सबकी जुबान पर एक ही बात थी- केना अब कोई महिला लड़की, कुटमैता जत ई . वही आरोपित सचिन के पिता मनोज प्रसाद ने कहा कि मेरा पुत्र कानून के नजर में दोषी है, तो उसे सजा निश्चित मिलनी चाहिए . इतना कहते हुए वह फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि मैं गरीब आदमी मेहनत मजदूरी करके उसको पढ़ा लिखा रहा था कि अच्छा आदमी बनेगा. लेकिन मेरा सिर शर्म से नीचे झुक गया है. कानून उसे सजा दें. दूसरे आरोपित अनीष कुमार की मां कहती है कि हम गरीब आदमी हती. हमर बेटा बहुत बड़ा गलती कैलक. ओकर सजा ओकरा मिले के चाही. ओकर गलती के भागी हम न हती. वही ग्रामीण सौरभ व रवि शेखर के पिता के बारे में कहा कि सभी अपराधी प्रवृत्ति के रहे है. गांव के लोगों से भी उनका व्यवहार ठीक नहीं है.
गांव के लोगों में भय का है माहौल : लालबाबू साह, नारायण सहनी सहित वार्ड सदस्य गौरी सहनी ने कहा कि गांव के लोग भयभीत है. आरोपित किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है. 70 वर्षीय महेशी साह का कहना है कि उचित फैसला होना चाहिए. अपराध करने वाले को कानून कठोर सजा दें.
समाज को किया कलंकित : परिजन
राम एकबाल सहनी ने कहा कि इस घटना ने समाज को कलंकित करने का काम किया है. समाज के दूसरे लोग भी सबक सीखकर ऐसी गलती करने का हिम्मत न करे.वही राजद नेता उमेश प्रसाद सिंह यादव के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना निंदनीय है. दोषी को कठोर सजा दी जाये. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भोगेन्दर सहनी ने कहा कि दोषी को सख्त सेसख्त सजा मिले. 2014में बिसौथा में भी गैंग रेप कर युवती का शव गायबकर दिया गया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष रमण कुमार ने सभी आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें