27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई के निचले इलाकों में फैला बाढ़ का पानी

औराई: रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर में टूटे बागमती के उत्तरी तटबंध से बागमती का पानी मनुषमारा नदी के रास्ते प्रखंड के धरहरवा, घनश्यामपुर, बभनगामा, नयागांव, भरथुआ, राजखंड उत्तरी, राजखंड दक्षिणी, औराई, रतवारा पश्चिमी, रतवारा पूर्वी, सिमरी आलमपुर समेत औराई के 15 पंचायतों के निचले इलाके में एक बार फिर बाढ़ का पानी फैल गया है. इससे […]

औराई: रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर में टूटे बागमती के उत्तरी तटबंध से बागमती का पानी मनुषमारा नदी के रास्ते प्रखंड के धरहरवा, घनश्यामपुर, बभनगामा, नयागांव, भरथुआ, राजखंड उत्तरी, राजखंड दक्षिणी, औराई, रतवारा पश्चिमी, रतवारा पूर्वी, सिमरी आलमपुर समेत औराई के 15 पंचायतों के निचले इलाके में एक बार फिर बाढ़ का पानी फैल गया है.
इससे किसानों की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिरता नजर आ रहा है. औराई के किसान लालबाबू सिंह, दुखरन राय, रतवारा के जगदीश राय, राम किशोर राय ने बताया कि धान के बाद अब रबी की बुआई की भी उम्मीद नहीं बची है. सीओ शंकर लाल विश्वास ने बताया कि इब्राहिमपुर में टूटे तटबंध की मरम्मत की जा रही है.
बागमती के जल स्तर में वृद्धि से विस्थापितों में दहशत: कटरा. प्रखंड मुख्यालय प्रमुख नदी बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने से नवादा, पतारी, बर्री, बकुची, बसंत सहित गांव में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. पीपा पुल के उत्तरी हिस्से में सड़क पर बाढ़ का पानी फैलने से प्रखंड के उत्तरी हिस्सा के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी रही, तो उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें