देवगण पंचायत में जांच करने के बाद जैसे ही वे भूताने पहुंचे, वहां लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने अधिकारियों को घेर लिया. इसकी भनक लगते ही अन्य अधिकारी मौके से भाग खड़े हुए.
बाद में पंसस राजकिशोर राय व मो सादिक ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस संबंध में राजस्व कर्मचारी ने सीओ सतीश कुमार को आवेदन देकर कहा है कि वे जांच करने गये थे. उन्हें लोगों ने कमरे में बंद कर दिया. गालीगलौज भी की. सीओ ने बताया दोनों पंचायत की जांच करायी गयी है. जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.