दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अहियापुर के भिखनपुर व डॉक्टर्स कॉलोनी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. देर रात उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने भी कुढ़नी के मनिकपुर से दस व बरियापुर से वैगन आर पर लदी पंद्रह कार्टन शराब जब्त की है. विशेष टीम मुख्य कारोबारी नवल राय समेत अन्य की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी में जुटी थी.
Advertisement
तहखाने से हो रही थी डिलिवरी, सवा करोड़ की शराब जब्त
मुजफ्फरपुर/मड़वन: दुर्गापूजा के दौरान जिले में खपाने को हरियाणा से आयी शराब की बड़ी खेप को विशेष पुलिस टीम ने पकड़ा है. छह जगहों से सवा करोड़ की शराब जब्त की गयी है. करजा थाने के खखड़ा गांव में कारोबारी नवल राय के मकान में बने तहखाने से शराब जब्त की गयी है. वहीं नगर […]
मुजफ्फरपुर/मड़वन: दुर्गापूजा के दौरान जिले में खपाने को हरियाणा से आयी शराब की बड़ी खेप को विशेष पुलिस टीम ने पकड़ा है. छह जगहों से सवा करोड़ की शराब जब्त की गयी है. करजा थाने के खखड़ा गांव में कारोबारी नवल राय के मकान में बने तहखाने से शराब जब्त की गयी है. वहीं नगर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक प्रेस लिखी स्कॉर्पियो से शराब जब्त कर दो डिलिवरी मैन को पकड़ा है.
करजा थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में शनिवार की देर शाम डीएसपी सरैया डॉ शंकर कुमार झा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर कमरे के तहखाने में छिपा कर रखी गयी 25 लाख की 75 कार्टन शराब जब्त की है. हालांकि कारोबारी नवल राय भागने में सफल रहा. टीम में करजा थानाध्यक्ष रामबालक यादव, सरैया थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन सहित अन्य शामिल थे. दरभंगा से सूचना मिली थी कि नवल राय शराब का कारोबार कर रहा है. वह करजा इलाके के बड़कागांव, रक्सा, करजा, कोदरिया पुल,पकड़ी चौक,मडवन सहित अन्य जगहों पर सप्लाइ करता है. जानकारी मिलते ही छापेमारी की गयी. लेकिन उसे भनक लग गयी थी. घर के सभी सदस्य फरार हो गये.
शहर पहुंची इओयू की टीम. शराब कारोबारियों के बारे में आर्थिक अपराध इकाई की टीम गोपनीय तरीके से जानकारी जुटा रही है. शनिवार को एक सब इंस्पेक्टर ने नगर थाने पहुंच कर जब्त शराब की जानकारी ली. मोतीझील व उसके आसपास के इलाकों में बिक रही शराब की सूचना पर इओडब्ल्यू की नजर है.
फ्लोर पर खंती मारने से पता चला तहखाना
मड़वन में छापेमारी के दौरान नवल राय का घर खाली देख पुलिस भी थोड़ी देर के लिए चकमा खा गयी थी. शक होने पर डीएसपी ने खंती मंगा कर फ्लोर को अलग-अलग पर पटका, जिससे तहखाने होने का पता चला. स्लैब हटाने पर नीचे तहखाने देख पुलिस टीम चौंक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement