मुजफ्फरपुर : सदर थाने के बीबीगंज आनंदपुरी मोड़ पर रेलवे के रिटायर्ड गार्ड शिवचंद्र प्रसाद सिन्हा को धक्का देकर पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपये छीन लिये. घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की बतायी गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश भगवानपुर की ओर भाग निकले. पीड़ित ब्रह्मपुरा के एमआईटी के एसबीआई शाखा से पैसे की निकासी कर घर लौट रहा था. पीड़ित ने थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित शिवचंद्र ने बताया है कि वह सुबह दस बजे ब्रह्मपुरा के एमआईटी एसबीआई शाखा से दो लाख रुपये निकासी करने गये थे. पैसे की निकासी कर वह करीब साढ़े दस बजे बैंक से निकले. ब्रह्मपुरा चौक पर कुछ काम करने के बाद वह घर के लिए निकले. बीबीगंज आनंदपुरी मोड़ पर जैसे ही वह घर की ओर मुड़े, तो पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और उनके हाथ से पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गये.