जताया आक्रोश. पीड़ितों ने बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप
Advertisement
गायघाट व मुरौल में किया हंगामा
जताया आक्रोश. पीड़ितों ने बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप राहत वितरण नहीं करने व नकद सहायता की सूची से नाम हटाये जाने के मुद्दे पर बढ़ता जा रहा हंगामा. गायघाट : बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी के मुद्दे पर शुक्रवार को दिनभर प्रखंड व अंचल कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति रही. जारंग […]
राहत वितरण नहीं करने व नकद सहायता की सूची से नाम हटाये जाने के मुद्दे पर बढ़ता जा रहा हंगामा.
गायघाट : बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी के मुद्दे पर शुक्रवार को दिनभर प्रखंड व अंचल कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति रही. जारंग पूर्वी, बोआरीडीह, लोमा पंचायत की जनता ने मुखिया पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को आवेदन देकर आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं जारंग पूर्वी पंचायत के वार्ड 10, 11, 12 व 13 के लोग दूसरे दिन भर धरना पर बैठे रहे.
धरना पर बैठे लोगों ने अंचल कार्यालय को भी बंद करा दिया. वार्ड सदस्य महेश ठाकुर, चंद्रकला देवी, शिवनाथ सहनी, शंभू सहनी आदि का कहना था कि मुखिया ने जो बाढ़ राहत अनुदान की सूची अंचल को सौंपी है उसमें अपने अधिक से
अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है. लेकिन जो लोग बाढ़ में सचमुच प्रभावित थे, उन्हें राहत सामग्री नहीं दी गयी. अब उन्हें अनुदान से भी वंचित किया जा रहा है. इन लोगों ने बीडीओ से स्थल जांच करने की भी बात कही. लोमा की उपमुखिया मीरा देवी के साथ वार्ड सदस्य रामविलास राम, गीता देवी, कृष्णा देवी, भिखारी ठाकुर, सीओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन सीओ के नहीं रहने पर कार्यालय में आवेदन सौंपा. राजस्व कर्मचारी पर राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया.
कहा कि अविलंब राहत उपलब्ध नहीं कराया गया, तो 18 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर जनता आंदोलन करेगी. बोआरीडीह पंचायत के लोगों ने भी मुखिया की मनमानी का आवेदन देने का प्रयास किया. लेकिन सीओ के लिपिक ने आवेदन नहीं लिया. बेचन सहनी, पानोवती देवी, रागिनी देवी ने बताया कि मुखिया द्वारा अपने आदमियों को लाभान्वित किया गया है जो बाढ़ प्रभावित भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement