कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) के सीइओ राजीव कुमार सिन्हा ने जल संसाधन विभाग के मोतिहारी जोन के सिंचाई निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है. मांग की है कि क्षतिग्रस्त तटबंध की जल्द-से-जल्द मरम्मत करायी जाये, ताकि पानी की आपूर्ति हो सके व ठप पड़े दो यूनिट को चालू किया जा सके. तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते 23 व 24 अगस्त से कांटी थर्मल पावर को तिरहुत नहर से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. इस कारण फिलहाल 110 मेगावाट व 195 मेगावाट के एक-एक यूनिट बंद है.
Advertisement
पानी की किल्लत से नहीं चालू हो पा रहीं थर्मल पावर की दो यूनिटें
मुजफ्फरपुर: तिरहुत नहर से पानी आपूर्ति ठप होने के कारण कांटी थर्मल पावर की दो यूनिट ठप है. इस कारण थर्मल पावर से क्षमता के अनुसार बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. पानी आपूर्ति नहीं होने की वजह नहर के तटबंध का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है. कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड […]
मुजफ्फरपुर: तिरहुत नहर से पानी आपूर्ति ठप होने के कारण कांटी थर्मल पावर की दो यूनिट ठप है. इस कारण थर्मल पावर से क्षमता के अनुसार बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. पानी आपूर्ति नहीं होने की वजह नहर के तटबंध का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है.
कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) के सीइओ राजीव कुमार सिन्हा ने जल संसाधन विभाग के मोतिहारी जोन के सिंचाई निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है. मांग की है कि क्षतिग्रस्त तटबंध की जल्द-से-जल्द मरम्मत करायी जाये, ताकि पानी की आपूर्ति हो सके व ठप पड़े दो यूनिट को चालू किया जा सके. तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते 23 व 24 अगस्त से कांटी थर्मल पावर को तिरहुत नहर से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. इस कारण फिलहाल 110 मेगावाट व 195 मेगावाट के एक-एक यूनिट बंद है.
जमीन के कारण फंसी है नदी से पानी लाने की योजना : राज्य सरकार ने कांटी थर्मल पावर को चालू रखने के लिए बूढ़ी गंडक नदी से 45 लाख क्यूसेक पानी देने की सहमति दी है. इसके लिए नदी से लेकर थर्मल पावर तक पाइपलाइन बिछाने की योजना है. इसके लिए जमीन अर्जन की प्रक्रिया जारी है. मामला जमीन की किस्म व दर को लेकर फंसा हुआ है. सिक्स मैन कमेटी की ओर से तय की गयी किस्म व दर को किसान नहीं मान रहे हैं. केबीयूएनएल के सीइओ ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को भी पत्र भेज कर भू-अर्जन की प्रक्रिया जल्द पूरी करवाने की मांग की है. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बच्चानंद सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement