मजदूरों ने शव नहीं उठाने दिया. वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस शव उठा सकी. प्रबंधन की ओर से 35 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक तत्काल सौंपा गया. हालांकि मजदूर मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छानबीन की जा रही है.
Advertisement
80 फुट टर्बाइन से गिर कर मजदूर की मौत
कांटी: कांटी थर्मल में मंगलवार को टर्बाइन से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान पंश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के विजय नगर निवासी जय शर्मा (35) के रूप में की गयी. बताया गया कि मृतक एचसीसी कंपनी में कार्यरत था. […]
कांटी: कांटी थर्मल में मंगलवार को टर्बाइन से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान पंश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के विजय नगर निवासी जय शर्मा (35) के रूप में की गयी. बताया गया कि मृतक एचसीसी कंपनी में कार्यरत था. सुबह करीब साढ़े नौ बजे जय शर्मा, सुधीर व प्रदीप की टर्बाइन पर ड्यूटी लगी थी. पोस्टमार्टम हाउस के पास सुधीर ने बताया कि अचानक सेफ्टी बेल्ट का लॉक टूट जाने से वह करीब 80 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया,जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मजदूरों ने किया हंगामा
घटना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अन्य साथी मजदूर काम छोड़ घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. वे घटना के पीछे थर्मल प्रबंधन पर अकर्मण्यता का आरोप लगाने लगे. मजदूरों का कहना था कि लाख प्रयास के बावजूद सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता है. सेफ्टी अधिकारी भी मजदूरों की सुरक्षा में कोताही करते हैं. इस कारण आये दिन मजदूरों की जान जाती है वे हादसे का शिकार होते रहते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement