रीति व राजेश मवेशी के लिए नाव पर सवार होकर चारा लाने जा रहे थे. ओवरलोड नाव मधौल के पास बागमती नदी के बीच धार में नाव डूब गयी. आसपास के लोगों ने नाव पर सवार अधिकांश सवारों को बचा लिया, लेकिन रीति कुमारी व राजेश राय का पता नहीं चल सका है.
देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम दोनों के शव की तलाश कर रहीं है. मां रानी अपनी बिटिया के लापता होने पर दहाड़ मार कर रो रही थी.