Advertisement
ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: सोमवार को चौतरफा जाम में फंसा शहर, जाम ने ली प्रसूता की जान
मुजफ्फरपुर: शहर में सोमवार को जाम ने परेशानी बढ़ा दी. सुबह से रात तक लोग जाम में कराहते रहे. कई जगहों पर मिनट की दूरी लोगों को घंटों में तय करनी पड़ी. जीरोमाइल से सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर मोड़, अखाड़ाघाट पुल, जीरोमाइल, भगवानपुर गोलंबर, मोतीझील, अघोरिया बाजार, गोला रोड, कंपनीबाग, इमली-चट्टी, महेश बाबू चौक, गोबरसही, भगवानपुर […]
मुजफ्फरपुर: शहर में सोमवार को जाम ने परेशानी बढ़ा दी. सुबह से रात तक लोग जाम में कराहते रहे. कई जगहों पर मिनट की दूरी लोगों को घंटों में तय करनी पड़ी. जीरोमाइल से सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर मोड़, अखाड़ाघाट पुल, जीरोमाइल, भगवानपुर गोलंबर, मोतीझील, अघोरिया बाजार, गोला रोड, कंपनीबाग, इमली-चट्टी, महेश बाबू चौक, गोबरसही, भगवानपुर पताही रोड, बीबीगंज रोड आदि प्रमुख सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. न्यू जीरो माइल चौक पर लगे चौतरफा जाम ने प्रसूता की जान ले ली. पीड़िता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
परिजन उसे एसकेएमसीएच ले जा रहे थे, लेकिन सड़क जाम होने के कारण एक घंटा देर से मेडिकल पहुंचे. उसे डॉक्टर से दिखाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजन शहर के एक अस्पताल से नसीमा खातून को इलाज के लिए मेडिकल ले जा रहे थे. तभी सीतामढ़ी रोड में उसकी गाड़ी फंस गयी.
कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी, लेकिन उनका ध्यान जाम से ज्यादा वाहन चेकिंग पर था. अखाड़ाघाट पुल दोपहर दो घंटे तक पूरी तरह आवागमन ठप था. वहीं दोपहर करीब 12 बजे कंपनीबाग से सरैयागंज टावर तक पहुंचने में गाड़ियों को करीब एक घंटे तक लग रहा था. पर्व का मौसम शुरू हाेने वाला है लेकिन अब तक जाम से निजात के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बन सका है. नवरात्र में लोगों को ट्रैफिक में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है और 21 से नवरात्र है. इसको लेकर पूरे शहर में चारों ओर पंडाल निर्माण शुरू हो चुका है. इस कारण जाम की समस्या और गहराती जा रही है. चौक-चाैराहों व मोड़ पर ऑटो रोक कर सवारी उतारने-चढ़ाने का सिलसिला जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement