मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा व मुहरर्म की सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी अंचल निरीक्षक और शहरी थानेदार शामिल थे. इस दौरान दुर्गा पूजा व मुहरर्म को लेकर विशेष चौकसी के साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया.
Advertisement
दुर्गापूजा व मुहर्रम पर हो विशेष चौकसी
मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा व मुहरर्म की सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी अंचल निरीक्षक और शहरी थानेदार शामिल थे. इस दौरान दुर्गा पूजा व मुहरर्म को लेकर विशेष चौकसी के साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. […]
सिटी एसपी शहर के सभी थानेदारों से केस की प्रगति,अनुसंधान व लंबित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की. इसके बाद केस के निष्पादन और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया. बाढ़ की वजह से केस व वारंट के निष्पादन में कमी आने की बात बैठक में उपस्थित थानेदारों ने बतायी. इसके बाद सिटी एसपी ने नगर डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टरों को केसों के निष्पादन के लिए आईओ की यथा संभव सहायता का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि, नगर व अहियापुर थाने में लंबित मामले अधिक है.
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश : शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर सिटी एसपी सख्त दिखे. हाल के दिनों में अहियापुर व सदर थाने में घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने थानेदारों को रात्रि गश्ती की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. गश्ती में लापरवाही की वजह से घरों में चोरी होने की बात कहते हुए इसमें लापरवाही बरतनेवाले पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा पुराने चोरों को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.
अखाड़ा संचालक व पूजा समिति के साथ करें बैठक : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था बहाली के लिए विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. दोनों पर्व में मात्र एक दिन का अंतर है. विजया दशमी 30 सितंबर को मनाया जाएगा. वहीं, एक अक्टूबर को मुहर्रम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement