मुजफ्फरपुर : बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 112वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी. अंचल कार्यालय व सभी शाखाओं में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, ग्राहक संगोष्ठी व ऋण शिविर का आयोजन किया गया. अंचल की 128 शाखाओं की ओर से प्राथमिक क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किये गये. एक मुश्त समझौता के तहत 250 पुराने ऋण खातों का निबटान हुआ. आंचलिक प्रबंधक मनींद्र बलियार सिंह ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास व बैंक की अच्छी सेवा के कारण बैंक इतना आगे बढ़ा है.
उप आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैंक प्रबंधन ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर जमा व ऋण की विशेष योजनाएं लाया है. मौके पर अंचल कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. वहीं पंकज मार्केट स्थित मुख्य शाखा में दो करोड़ के ऋण बांटे गये. मौके पर आंचलिक प्रबंधक, उप आंचलिक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक मो फैयाज आलम, यूनियन प्रतिनिधि चंदन कुमार सहित बैंकर व बड़ी संख्या में ग्राहक बंधु मौजूद थे.