23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम कर्मियों की मनमानी पर भड़के मेयर

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को निगम कर्मियों के बीच मेयर सुरेश कुमार ने रेन कोट बांटा था. जल्दबाजी में मेयर के आदेश पर रेन कोट की खरीद की हुई थी. रेन कोट बांटे 20 दिन हो गये, लेकिन अब तक इसे सप्लाई करनेवाले दुकानदार का पैसा निगम ने नहीं दिया […]

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को निगम कर्मियों के बीच मेयर सुरेश कुमार ने रेन कोट बांटा था. जल्दबाजी में मेयर के आदेश पर रेन कोट की खरीद की हुई थी. रेन कोट बांटे 20 दिन हो गये, लेकिन अब तक इसे सप्लाई करनेवाले दुकानदार का पैसा निगम ने नहीं दिया है. इससे मेयर को दुकानदार की बार-बार शिकायत सुननी पड़ रही है.

जब-जब दुकानदार निगम पहुंचते हैं, तब मेयर कैशियर व एकाउंटेंट को बुला पैसा भुगतान करने का निर्देश देते हैं. हालांकि, कर्मी मेयर चैंबर से बाहर निकलते ही उनके निर्देश को हवा में उड़ा दे रहे हैं. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. इसके बाद मेयर ने एकाउंट शाखा के कर्मियों को बुला भुगतान का निर्देश दिया, तब वे लोग टालमटोल शुरू कर दिये.

इस पर मेयर भड़क गये. उन्होंने जमकर कर्मियाें को खरी-खोटी सुनायी. आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. मेयर ने कहा कि निगम में कुछ कर्मियों की मनमानी चरम पर है. ऐसे कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त को भी फोन कर मेयर भुगतान करने के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. हालांकि, देर शाम तक दुकानदार को रेन कोट का पैसा नहीं मिल सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें