जब-जब दुकानदार निगम पहुंचते हैं, तब मेयर कैशियर व एकाउंटेंट को बुला पैसा भुगतान करने का निर्देश देते हैं. हालांकि, कर्मी मेयर चैंबर से बाहर निकलते ही उनके निर्देश को हवा में उड़ा दे रहे हैं. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. इसके बाद मेयर ने एकाउंट शाखा के कर्मियों को बुला भुगतान का निर्देश दिया, तब वे लोग टालमटोल शुरू कर दिये.
इस पर मेयर भड़क गये. उन्होंने जमकर कर्मियाें को खरी-खोटी सुनायी. आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. मेयर ने कहा कि निगम में कुछ कर्मियों की मनमानी चरम पर है. ऐसे कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त को भी फोन कर मेयर भुगतान करने के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. हालांकि, देर शाम तक दुकानदार को रेन कोट का पैसा नहीं मिल सका था.