21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर की दो दुकानों में हजारों की चोरी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल बाजार समिति के पास चोरों ने रविवार की रात दो दुकानों से हजारों रुपये नगद की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह दुकान खुलने पर दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रविवार की […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल बाजार समिति के पास चोरों ने रविवार की रात दो दुकानों से हजारों रुपये नगद की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह दुकान खुलने पर दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

रविवार की रात चोरों ने दवा दुकान के वेटिंलेटर को तोड़ कर अंदर घुस गये. चोरों ने दुकान के अंदर से 12 हजार रुपये नगद , कीमती दवा सहित करीब 25 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इधर, चोरों ने उनके दुकान के पास ही माही मोबाइल का भी वेटिंलेटर तोड़ कर अंदर घुस गये. चोरों ने 68 सौ रुपये नगद, आठ नया मोबाइल सहित दस मोबाइल की चोरी कर ली.

रिमांड होम से बाल कैदी फरार मामले में प्राथमिकी , मुजफ्फरपुर. रिमांड होम से दो बाल कैदियों के फरार होने पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पर अपहरण का मामला दर्ज है. अधीक्षक ने अगस्त माह में ही आवेदन मिठनपुरा थाने को दिया था. तीन अप्रैल को मिठनपुरा थाने ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नगर थाना भेज दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

दारोगा व मुखिया पति दे रहे केस उठाने की धमकी: मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बखरी निवासी जन वितरण प्रणाली दुकानदार विमल कुमार राय ने गाली-गलौज, मारपीट व रंगदारी मांगने को लेकर 31 मार्च 2014 को मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराया था, जिसमें ग्राम पंचायत राज अब्दुल नगर उर्फ माधोपुर के मुखिया पति नरेश कुमार तत्कालीन दारोगा अहियापुर जंगो राम व अहियापुर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी किशोर कुमार भारती, चंदन कुमार सहित तेरह लोगों को आरोपित बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें