मुजफ्फरपुर : कुर्बानी के त्योहार के लिए शुक्रवार की देर रात तक बाजार में खरीदारी हुई. बकरों की खरीदारी के लिए कंपनीबाग, पक्की सराय चौक व सतपुरा में सुबह से लेकर आधी रात तक बकरों का मेला लगा रहा. हालांकि कुरबानी से एक दिन पहले भी बकरों की कीमत कम नहीं हुई. त्योहार के अंतिम दिन कीमत कम होने की उम्मीद कर रहे लोगों ने भी अधिक रुपये देकर बकरों की खरीदारी की. इसके अलावा सेवइयां, अतर, टोपियां व शृंगार प्रसाधन सामग्री की दुकानों में भी ग्राहकों का तांता लगा रहा.
कंपनीबाग में खरीदारी की भीड़ इतनी अधिक थी कि यहां पैदल चलना मुश्किल था. तीन दिनों तक मनाये जाने वाले इस त्योहार के लिए लोगों ने जरूरत के सामान खरीदे. सतपुरा से कंपनीबाग में बकरे की खरीदारी करने पहुंचे मो असलम ने कहा कि जिन पर कुर्बानी अल्लाह ने फर्ज किया है, उन्हें तो कुर्बानी देनी ही है. जानवर सस्ता मिले या महंगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कुर्बानी के मौके पर नमाज के लिए मस्जिदों व ईदगाह की सफाई की गयी. शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक मस्जिदों में सफाई के साथ वहां लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया. सभी मस्जिदों में विभिन्न समय पर नमाज होनी है. इसके लिए मौलाना की ओर से नमाज का समय जारी कर दिया गया है.